---Advertisement---

Samsung Galaxy S25 पर शानदार डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक सस्ता हुआ फ्लैगशिप फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S25

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

सैमसंग जल्द ही अपनी नई Samsung Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इससे पहले अभी पिछले साल के Samsung Galaxy S25 पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को 80,999 रुपये में लॉन्च किया था जो Samsung के सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस में से एक है।

इस डिवाइस में आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसेट, ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और प्रीमियम फिनिश मिलेगी। वहीं, इस फोन पर इस वक्त Amazon धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है, जिससे Samsung Galaxy S25 इस समय बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप डील फोन में से एक बन गया है। चलिए इस डील एक बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy S25 की कीमत और ऑफर

अमेजन ने सैमसंग के Samsung Galaxy S25 की कीमत इस वक्त कम करके सिर्फ 63,690 रुपये हो गई है। जो इसकी असली लॉन्च कीमत से सीधे 17,309 रुपये कम है, लेकिन डील अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस फोन का अगर आप ट्रांजेक्शन फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI से करते हैं तो, 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट आप आसानी से ले सकते हैं जिसके बाद फोन का प्रभावी कीमत सिर्फ 60,690 रुपये रह जाता है। यानी देखा जाए तो फोन पर कुल 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑफर का प्रकारऑफर का विवरणडिस्काउंट राशि / प्रभावी कीमत
Amazon पर नई कीमतSamsung Galaxy S25 की कीमत अब कम होकर₹63,690
लॉन्च कीमत से छूटलॉन्च प्राइस से सीधे कम₹17,309
फेडरल बैंक कार्ड ऑफरफेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर₹3,000 अतिरिक्त छूट
कुल प्रभावी कीमतसभी ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत₹60,690
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अधिकतम₹44,050 तक का डिस्काउंट
एक्सचेंज की शर्तेंवैल्यू निर्भर करेगी पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर

इतना ही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी फोन पर डिस्काउंट ले सकते हैं जहां आप अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करके डिवाइस मॉडल और कंडीशन के बेस पर 44,050 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि आपको ये ज्यादा वैल्यू सिर्फ हाई-एंड या नए फोन के साथ मिलती है, फिर भी यह ज्यादातर यूजर्स के लिए डील को और बेहतर बनाने के लिए बेस्ट है।

Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स

 Samsung Galaxy S25

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S25 डिवाइस में आपको 6.2-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। इसी के साथ ही फोन में आपको एडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.2-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेटएडैप्टिव 120Hz
प्रोसेसर (चिपसेट)Qualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम (RAM)12GB
स्टोरेज (इंटरनल)512GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित One UI 8
AI फीचर्सGalaxy AI-पावर्ड फीचर्स का सपोर्ट
बैटरी कैपेसिटी4,000mAh
चार्जिंग सपोर्ट25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड है। जो One UI 8 पर काम करता है। वहीं, ये डिवाइस कई Galaxy AI-पावर्ड फीचर्स से भी लैस है। बता दें कि, फोन में आपको 4000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S25 के कैमरा स्पेक्स

बात करें कैमरे की तो, Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल-कैमरा मिल जाएगा। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 Ultra अपने हाई-एंड फीचर्स और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ बेहद पावरफुल स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इसमें 16GB रैम और Android 16 का सपोर्ट इसे भविष्य के लिए तैयार डिवाइस बनाते हैं। गीकबेंच स्कोर यह दर्शाता है कि इसकी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप लेवल की होगी। अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में गेम-चेंजर बन सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा अपडेट! अब यूज़र्स रिज़र्व कर सकेंगे अपना यूज़रनेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment