जैसे जैसे देश में जनसख्या बढ़ रही है वैसे वैसे स्मार्टफोन की भी संख्या बढ़ रही है। हर मोबाइल कम्पनिया कुछ ऐसे फोन को मार्केट में लॉन्च करती हैं जिससे उनकी पकड़ बाजार में बनी रहे। वही दूसरी तरफ Honor फोन की कंपनी लगातार कुछ ऐसे फ़ोन को मार्केट में पेश कर रही हैं जो तबाही मचा रहा है।
लेकिन देखा जाए तो इस समय भारत में Honor नामक कंपनी के स्मार्टफोन की डिमांड बहुत कम हो चुकी है अगर बात की जाए ग्लोबल मार्केट की तो इस फोन में Samsung Galaxy S25 Edge और iPhone को तगड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है। और वहीं दूसरी तरफ Honor एक ऐसे फोन को लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है जो कि Samsung Galaxy S25 Edge को भी मात दे सके।
Samsung Galaxy S25 Edge को Honor देगा मात
इस बात की तो जानकारी आप सभी को होगी कि Samsung की तरफ से अभी हाल ही में Samsung Galaxy S25 Edge को मार्केट में पेश किया गया था और यह अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन यानी की सबसे पतला फोन था लेकिन Honor कहां पीछे रहने वाला था वह भी एक ऐसे फोन को लॉन्च करने जा रहा है जो Samsung से भी पतला होगा।
अब यह देखकर और सुनकर लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ती जा रही है कि आखिरकार यह कितना पतला फोन होगा Honor की तरफ से आने वाले अपकमिंग फोन Honor Magic V3 को मार्केट में पेश करेगा।
Samsung Galaxy S25 Edge देगा कड़ी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कंपनी ने यह दावा किया है कि Honor का जो यह नया फोन लॉन्च हो रहा है वह फोल्डेबल होने वाला है और साथ ही 4.3 mm थिकनेस इसके अनफोल्ड कंडीशन की होगी तो आप यह समझ सकते हैं कि यह फोन कितना पतला होने वाला है और Honor यह फोन को इसलिए मार्केट में पेश कर रहा है ताकि Samsung को टक्कर दे सके।
Samsung Galaxy S25 Edge से x पर पूछा सवाल
Honor Magic V3 फोन को टीज करते हुए X पर एक सवाल भी पूछा है- Why thin if you’re making compromises to get there? कंपनी ने कैप्शन भी दिया है जिसमें ‘THIN without the catch’।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पोस्ट को देखकर यह समझा जा रहा है कि किसी फोन को पतला बनाने के लिए यानी की Honor ने Samsung पर हमला करते हुए कहा कि किसी फोन को पतला बनाने के लिए उसमें काफी कटाई छटाई करनी पड़ती है जैसे कि आप देख सकते हैं कि जो Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन था उसमें सिर्फ 3900mAh की बड़ी बैटरी दी गई थी।
होगी कड़ी टक्कर
लेकिन Honor के साथ ऐसा नहीं होने वाला है इसमें कोई कटाई छटाई नहीं की गई है आपको बता दें कि, Honor ने अपने इस नए फोन में 5050 mAh बैटरी के साथ पेश किया है जो की एक शानदार बात है और ही इसे देखकर ऐसा लगता है कि Honor पूरी तैयारी के साथ Samsung को मार्केट में टक्कर देने के लिए तैयार है।
वैसे देखा जाए तो Honor के फोन की थिकनेस अनफोल्ड कंडीशन पर है। लेकिन वही Samsung Galaxy S25 Edge एक रेगुलर स्मार्टफोन है और यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की मार्केट में इन दोनों की टक्कर कैसे होती है और कौन मारता है बाजी
यह भी पढ़े: Acer Aspire 16 AI: 27 घंटे की बैटरी लाइफ, Intel, AMD और Snapdragon चिप्स के साथ लॉन्च