सैमसंग जल्द ही अपनी नई Galaxy S26 सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने वाला है। वहीं, इस नई सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले मौजूदा सीरीज के Samsung Galaxy S25 Plus 5G पर जबरदस्त ऑफर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया डिवाइस खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस डिवाइस को 30 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पर ले सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Plus 5G डिवाइस को देश में 99,999 रुपये में लॉन्च किया था जिसे Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra के बीच में रखा गया। लेकिन इस डिवाइस में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 12GB RAM समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। चलिए फोन के फीचर्स जानने से पहले इस पर मिल रही डील पर एक नजर डालते हैं…
Samsung Galaxy S25 Plus 5G पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन पर फिलहाल 30 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 69,799 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है।जहां से आप कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके अपना 1,500 रुपये पैसा बचा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत लगभग 68,000 रुपये हो जाएगी।
अगर आप और भी ज्यादा डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, इस ऑफर के तहत 44,400 रुपये तक का पैसा बचा सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की वर्किंग कंडीशन और उसके ब्रांड पर निर्भर करता है। इसके अलावा आप इस डिवाइस को आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं, जहां से आप 3,384 रुपये से शुरू होने वाली EMI पर भी फोन को ले सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7-इंच का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिल जाएगा। इसी के इस डिवाइस में आपको 120Hz तक केरिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाएगा। जिसमें 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इतना ही नहीं, इस फोन को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy S25 Plus 5G के कैमरा स्पेक्स
बात करें कैमरा सेटअप की तो, Samsung Galaxy S25 Plus 5G स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें आपको 3x ऑप्टिकल जूम का भी सपोर्ट मिल जाएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 12MP का कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4,900mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।
लेखक की राय
Samsung Galaxy S25 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट इसे प्रीमियम सेगमेंट का बेहद आकर्षक विकल्प बना देता है। दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, शानदार AMOLED डिस्प्ले और भरोसेमंद कैमरा इसे परफॉर्मेंस लवर्स के लिए खास बनाते हैं। Galaxy S26 सीरीज से पहले यह डील फ्लैगशिप खरीदने का सही मौका साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!













