---Advertisement---

Samsung Galaxy S25 Series: फ्रंट कैमरे में मिलेगा LOG Video Recording का जबरदस्त फीचर

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Samsung galaxy S25
---Advertisement---

Samsung को लेकर हमेशा कोई न कोई खबर सुर्खियों में रहती है, इस बार फिर Samsung को लेकर एक मामला सामने आया है जिसमें यह बताया जा रहा है कि, Samsung एक कैमरा का फीचर लाने वाला है।जबकि इसकी शुरुवात Samsung galaxy S25 से कर दिया गया था। इसे पूरी तरह फ्लैगशिप galaxy S25 से जोड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरी सीरीज में आपको जो भी फ्रंट कैमरा मिलता है। Log वीडियो कैप्चर करने में सहायक होता है। इसके जो भी यूजर है उन्हें परफेक्ट एंगल मिलता है वीडियो रिकॉर्ड करने में क्योंकि इसका कैमरा सेंसर बहुत ही अच्छा है जो अच्छी क्वालिटी के साथ फोटो और वीडियो लेता है।

पोस्ट में क्या कहा गया ?

X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में, टिपस्टर IposDev ने Samsung द्वारा संपूर्ण galaxy S25 सीरीज़ के फ्रंट कैमरों में LOG वीडियो रिकॉर्डिंग की संभावना के बारे में बताया गया है। आपको बात दें कि,स्क्रीन शॉर्ट में LOG के बारे में भी दिखाया गया है। जो कैमरा UI में मौजूदा HDR विकल्प के साथ बैनर में दिखाई देता है। खोज से यह भी पता चला है कि, यूजर्स Ultra HD और 60 FBS पर शूट करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

Samsung galaxy S25

उस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि, UI में एक हिस्टोग्राफ दिखाया है जो कैमरे के व्यूफ़ाइंडर में वर्तमान में दिखाई देने वाले दृश्य के ल्यूमिनेंस और टोन को दिखाता है। LOG फॉर्मेट से आप वीडियो और प्री वीडियो भी आसानी से शूट कर सकते हैं

Samsung galaxy S25 LOG वीडियो रिकॉर्ड

मुख्य रूप से, Samsung ने galaxy S25 के साथ सेल्फी कैमरे के लिए मुख्य रूप से LOG वीडियो रिकॉर्ड शुरू किया। लेकिन Samsung गैलेक्सी S25 के जो अलग मॉडल हैं जिसमें टॉप-टियर गैलेक्सी S25 अल्ट्रा भी शामिल है, देखा जाए तो LOG प्रारूप का समर्थन करता है।लेकिन फिलहाल ये बस रियर कैमरे तक ही सीमित है। वहीं दूसरी तरफ LOG मोड 10- बिट कोडेक प्रदान करता है।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होने जा रहा है 12 मई को

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment