---Advertisement---

Samsung Galaxy S26 सीरीज में नहीं आएगा ये मॉडल, Ultra वर्जन का धांसू कैमरा फीचर लीक

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung Galaxy S26 सीरीज को आने वाले साल में लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद यह है कि, 2026 के शुरुवात में इस फोन को पेश कर दिया जाएगा। वहीं इस फ्लैगशिप फोन के बारे में बहुत सी जानकारियां साझा की गई है।

वहीं इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल S25 Ultra में शानदार 200MP का कैमरा दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, दक्षिण कोरियाई कंपनी इस सीरीज में एक मॉडल को लॉन्च नहीं कर रही है। चलिए जानते हैं…

कौन सा मॉडल नहीं होगा लॉन्च ?

बता दें कि, Samsung Galaxy S25 सीरीज में कंपनी ने अब तक कई मॉडल को लॉन्च किया है। जिसमें आपको Galaxy S25, Galaxy S25+, Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 Edge मॉडल देखने को मिल जाते हैं। वहीं बात की जाए Samsung Galaxy S26 सीरीज की तो कंपनी Galaxy S26+ को लॉन्च नहीं करेगी।

Samsung Galaxy S26

सूत्रों के अनुसार,कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S26, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

Samsung Galaxy S26 Features

Samsung Galaxy S26 Series में ultra मॉडल की भी कई डिटेल सामने आ चुकी है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा हुआ है कि फ्लैगशिप फोन में 16 GB तक का रैम मिल जाएगा। प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का उपयोग किया जाएगा।

फीचरविवरण
मुख्य कैमरा200MP ISOCELL HP2 सेंसर (1/1.1 इंच), 120x डिजिटल जूम
जूम सपोर्ट5X ऑप्टिकल पेरीस्कोप + 120x डिजिटल जूम
कैमरा कॉम्बिनेशन50MP अल्ट्रा-वाइड + 12MP टेलीफोटो + 50MP पेरीस्कोप
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Elite (8 Elite 2)
रैमअधिकतम 16GB
प्रोटेक्शन रेटिंगIP68, IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस
डिस्प्लेअल्ट्रा-स्लिम बेज़ल और हाई ब्राइटनेस OLED
बैटरीअनुमानित 5000mAh+ (लीक नहीं हुआ)
अन्य विशेषताएंबेहतर कैमरा सेटअप, प्रीमियम डिज़ाइन, फ्लैगशिप एक्सपीरियंस

खास बात यह है कि, इस फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। जो कि 120x तक का जूम सपोर्ट करेगा। मतलब यह है कि इस सीरीज में अपग्रेड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। बता दें कि, Samsung Galaxy S26 सीरीज में 1/1.1 इंच का 200MP कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ Galaxy S25 Ultra में 1/1.3 इंच का कैमरा सेंसर दिया गया है।

मिलेगा शानदार कैमरा

कंपनी अपने अपकमिंग Galaxy S26 Series में 200MP का ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर मिलेगा। इसी के साथ कंपनी 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दे रही है और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा भी दे रही है। इतना ही नहीं 50MP का पेरीस्कोप कैमरा भी दे रही है। जो कि 5X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है।

खास बात यह है कि, इस नई सीरीज में डस्ट और वॉटर के लिए IP68,IP69 की रेटिंग दी गई है। वहीं इस फोन का डिसप्ले बहुत पतला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment