---Advertisement---

Samsung Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge होंगे Exynos 2600 चिपसेट से लैस

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S26 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की आगामी फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज में बहुत बदलाव देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस सीरीज में स्टैंडर्ड और प्लस वेरिएंट्स की जगह Samsung Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge ले सकते हैं। लेकिन, अभी तक इन स्मार्टफोन्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

इसी के साथ कंपनी Samsung Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में नए चिपसेट का उपयोग कर सकती है। जो कि, 2 nm Exynos 2600 हो सकता है। इसका उद्देश्य यह है कि, चिपसेट खरीदने की सैमसंग की कॉस्ट बढ़ना है।

Samsung Galaxy S26 Pro नए चिपसेट का उपयोग

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष की पहली छमाही में सैमसंग की उसके DX सेगमेंट के लिए कॉस्ट 29.2 प्रतिशत बढ़कर KRW 7.78 लाख करोड़ (लगभग 48,700 करोड़ रुपये) तक हो गई है।

इसी के साथ कंपनी की रॉ मैटीरियल की कुल खरीद में काफी इज़ाफा देखा गया है। बता दें कि, यह आंकड़ा 17.1 प्रतिशत से बढ़कर 19.9 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जिससे कंपनी की कीमत भी बढ़ रही है।

Samsung Galaxy S26 Pro

ऐसा इसलिए क्योंकि, जितने भी इसके फ्लैगशिप फोन होते हैं उनमें खासकर Qualcomm से चिप्स को खरीदा जाता है, और इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि, सैमसंग की अपनी फाउंड्री और LSI डिविजन भी चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं।

Galaxy S25 में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

कंपनी की Galaxy S25 सीरीज में आपको तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो कि, Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। बात करें, सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 में भी आपको यही समान चिपसेट देखने को मिल जाएगा।

कुछ रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि, Qualcomm के लिए चिप बनाने वाली TSMC अपनी प्राइसिंग को तेजी से बढ़ा रही है। इस वजह से सैमसंग की MX डिविजन की योजना फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में प्रॉपराइटरी Exynos चिपसेट इस्तेमाल करने की है। इसलिए Samsung Galaxy S26 Pro में इन चिपसेट का किया जा रहा है

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Pad Lite: दमदार फीचर्स ₹15,999 से शुरू

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment