Samsung Galaxy S26 Series Launch Date: लंबे समय से Samsung Galaxy S26 Series सुर्खियों में हैं। देखा जाए तो अब Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख लीक होने से इस बात का का भी पता चल गया है कि इस सीरीज को आखिर किस दिन लॉन्च कर सकते हैं।
कंपनी के प्लान्स से परिचित सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज को फरवरी के अंत में पेश किया जा सकता है। वहीं, सैमसंग का ये एआई इवेंट कथित तौर पर सैन फ्रांसिस्को में होगा। Samsung Galaxy S26 Series में Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Samsung Unpacked Event Date: इस दिन लॉन्च हो सकती है नई सीरीज
इस मामले से कुछ जानकारों का कहना है कि, कंपनी 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी। इसी के साथ Samsung Galaxy S26 Series के तीनों ही फोन चुनिंदा बाज़ारों में सैमसंग के स्वामित्व वाले Exynos 2600 चिप को सपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, अन्य क्षेत्रों में इस सीरीज को क्वालकॉम के 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है देरी की वजह?
सैमसंग आमतौर पर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में अपने इस कार्यक्रम को आयोजित करती है। लेकिन प्रोडक्ट लाइनअप में एडजस्टमेंट की वजह से थोड़ी देरी देखने को मिल रही है।
वहीं, अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung Galaxy S26 Series की जगह Samsung Galaxy S26 Pro और Samsung Galaxy S26 Plus की जगह Samsung Galaxy S26 adge को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
लेकिन Samsung Galaxy S25 एज के खराब बिक्री प्रदर्शन के कारण सैमसंग ने कथित तौर पर हैंडसेट की रीब्रांडिंग की अपनी योजना रद्द कर दी है।

Samsung Galaxy S26 Series Specifications
Galaxy S26 Ultra में आपको 6.9 इंच क्वाड एचडी M14 ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, इस हैंडसेट में 5400mAh की दमदार बैटरी भी मिल जाएगी। वहीं, इस फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में एक अपडेटेड अल्ट्रावाइड कैमरा, 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल या 50 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा शामिल हो सकता है।
| वेरिएंट | स्पेसिफिकेशन डिटेल्स |
|---|---|
| Galaxy S26 Ultra | 6.9-इंच Quad HD M14 OLED डिस्प्ले 5400mAh बैटरी क्वाड रियर कैमरा सेटअप: 200MP प्राइमरी, अपडेटेड अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो (5X ज़ूम), 12MP/50MP चौथा सेंसर प्रीमियम फीचर्स और सबसे बड़ा डिस्प्ले |
| Galaxy S26 | 6.3-इंच Quad HD M14 OLED डिस्प्ले 4300mAh बैटरी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड, 12MP टेलीफोटो (3X ज़ूम) कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप मॉडल |
| Galaxy S26+ | 6.7-इंच Quad HD M14 OLED डिस्प्ले 4900mAh बैटरी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड, 12MP टेलीफोटो (3X ज़ूम) बड़ा डिस्प्ले और बेहतर बैटरी बैकअप |
Samsung Galaxy S26 और Samsung Galaxy S26+ में स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच और 6.7 इंच क्वाड एचडी एम14 ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इतना ही नहीं इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। इसी के साथ इन दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 4300mAh और 4900mAh की बैटर देखने को मिल सकती है।
लेखक की राय
Samsung Galaxy S26 Series का लॉन्च स्मार्टफोन जगत में एक बड़ा इवेंट साबित हो सकता है, खासकर नए Exynos 2600 और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ। 6.9 इंच M14 OLED डिस्प्ले, दमदार कैमरा सेटअप और 5400mAh बैटरी जैसे फीचर्स Galaxy S26 Ultra को एक पावरफुल फ्लैगशिप बनाते हैं। हालांकि लॉन्च में हो रही देरी और मॉडल नाम को लेकर जारी भ्रम यूज़र्स के बीच थोड़ी कन्फ्यूजन पैदा कर सकते हैं। अगर कीमत और परफॉर्मेंस में सही बैलेंस रखा गया तो यह सीरीज प्रीमियम मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर सकती है।
यह भी पढ़ें: OpenAI एक नया कदम उठाने की तैयारी में। क्या ChatGPT अब म्यूज़िक भी बना सकेगा?










