Samsung बहुत जल्द अपना शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 सीरीज लॉन्च करने वाला है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पता चला है कि, कंपनी इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में कभी भी लॉन्च कर सकती है, जो इस साल लॉन्च हुई गैलेक्सी S25 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। इस लाइनअप में इस बार तीन संभावित हैंडसेट लॉन्च होने की उम्मीद है।
एक टिप्सटर ने यह जानकारी दी है कि, गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन्स अपने-अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में बहुत ज्यादा पतले और हल्के होने वाले हैं। इतना ही नहीं, पूरा लाइनअप iPhone 17 सीरीज की तुलना में काफी पतला होगा। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S26 सीरीज के बारे में विस्तार से…
पतले और हलके होंगे Samsung Galaxy S26 सीरीज के फोन्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर ने हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज की मोटाई और वजन की तुलना Samsung Galaxy S26 सीरीज से की है। जिसके बाद यह बताया जा रहा है कि फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 अल्ट्रा की मोटाई इस बार 7.9 मिमी और वजन लगभग 214 ग्राम होने की संभावना है।
जबकि Samsung Galaxy S26 की मोटाई सिर्फ 6.9 मिमी और वजह 164 ग्राम के बीच हो सकती है लेकिन, गैलेक्सी S26+ की मोटाई 7.3 मिमी और वजन 191 ग्राम होगा।

कैसे हैं मौजूदा मॉडल्स?
अगर ये बात हकीकत होती है तो, Samsung Galaxy S26 सीरीज के अल्ट्रा और स्टैंडर्ड मॉडल अपने पिछले मॉडल, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25 से काफी हल्के और पतले हो सकते हैं। बता दें कि इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की मोटाई 8.2 मिमी और वजन लगभग 218 ग्राम है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल गैलेक्सी S25 अभी 7.2 मिमी मोटा और लगभग 168 ग्राम वजन का है।
सबसे खास बात यह है कि, इस बार के सैमसंग गैलेक्सी S26+ की मोटाई अपने पिछले मॉडल जितनी देखने को मिल सकती है, लेकिन यह गैलेक्सी S25+ से ज्यादा वजन होगा। जो 7.3 मिमी मोटा और लगभग 190 ग्राम है।
लेखक की राय
Samsung Galaxy S26 सीरीज डिजाइन के मामले में अब तक की सबसे पतली और हल्की गैलेक्सी लाइनअप साबित हो सकती है। वजन और मोटाई में इस तरह की कमी उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगी। हालांकि, पतले डिजाइन के साथ बैटरी क्षमता और हीट मैनेजमेंट पर कंपनी कैसे संतुलन बनाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। कुल मिलाकर, S26 सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में iPhone 17 को कड़ी टक्कर देने की पूरी क्षमता रखती है।
यह भी पढ़ें: Smartphone बारिश में भीग जाए तो क्या करें और क्या नहीं? जानें पूरी गाइड











