---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर भारी डिस्काउंट, दिवाली सेल में मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Z Fold 6

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung Galaxy Z Fold 6: अमेजन पर इस वक्त ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का दिवाली स्पेशल एडिशन चल रहा है, जिसमें स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। देखा जाए तो, iPhone से लेकर कई Android फोन इस सेल में काफी सस्ते मिल रहे हैं। हालांकि इस सेल में सबसे ज्यादा ध्यान Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिल रही डील ने अपनी तरफ खिंचा है।

जी हां, सेल के दौरान इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस पर 63,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जो इसे सेल में सबसे बड़ी डील में से एक बना देता है। अगर आप इस फोन को काफी समय से लेना चाहते हैं तो, यह मौका आपके लिए शानदार हैं। तो बिना किसी देरी के इस फोन को तुरंत ले लें।

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर डिस्काउंट ऑफर

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन को जब लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 1,64,999 रुपए थी। हालांकि अभी अमेजन की सेल के दौरान यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सिर्फ 1,03,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जिसका मतलब यह है कि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इस डिवाइस पर सीधे 61,000 रुपये का बंपर छूट मिल रहा है।

ऑफर डिटेलजानकारी
लॉन्च प्राइस₹1,64,999
वर्तमान कीमत (Amazon Great Indian Festival)₹1,03,999
कुल सीधा डिस्काउंट₹61,000 तक की छूट
बैंक ऑफर (HDFC Bank / EMI ट्रांजैक्शन)अतिरिक्त ₹2,000 का डिस्काउंट
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन की कंडीशन के अनुसार ₹44,050 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट
कुल संभावित बचत (अधिकतम)₹61,000 + ₹2,000 + ₹44,050 = ₹1,07,050 तक की बचत
सेल प्लेटफॉर्मAmazon Great Indian Festival Sale
फोन मॉडलSamsung Galaxy Z Fold 6 (Foldable Smartphone)

खास बात यह है कि, अगर आप इस फोन को एचडीएफसी बैंक या फिर ईएमआई लेनदेन लेते हैं तो 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप अपना पुराना कोई डिवाइस एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको उसकी कंडीशन के बेस पर 44,050 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, फोन के बाहर की तरफ आपको 6.3 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिल जाएगा। जबकि अंदर की तरफ आपको 7.6 इंच का इनर AMOLED स्क्रीन मिलेगा। डिवाइस के दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6
स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
मॉडल नामSamsung Galaxy Z Fold 6
कवर डिस्प्ले6.3 इंच AMOLED
इनर डिस्प्ले7.6 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेटदोनों डिस्प्ले पर 120Hz
प्रोसेसर (चिपसेट)Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम (RAM)12GB
इंटरनल स्टोरेज512GB
बैक कैमरा सेटअप50MP (प्राइमरी) + 12MP (अल्ट्रा वाइड) + 10MP (टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा10MP (कवर डिस्प्ले पर) + 4MP (इनर डिस्प्ले के अंदर)
बैटरी कैपेसिटी4,400mAh
चार्जिंग सपोर्ट25W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमOne UI (Android बेस्ड)
डिज़ाइनफोल्डेबल प्रीमियम डिजाइन, मेटल बॉडी
स्पेशल फीचर्समल्टी-टास्किंग सपोर्ट, Flex Mode, Galaxy AI फीचर्स
कलर ऑप्शन (अनुमानित)ग्रे, सिल्वर, नेवी ब्लू

फोन के परफॉमेंस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसी के साथ इस फोन में आपको 12GB का रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 4,400mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, 50MP का प्रिमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा। जबकि डिवाइस में आपको दो फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। जिसमें एक 10MP और दूसरा 4MP का है।

लेखक की राय

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर अमेजन का यह ऑफर वाकई प्रीमियम स्मार्टफोन लेने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। 63,000 रुपये तक की छूट और एक्सचेंज ऑफर इसे मार्केट की सबसे आकर्षक डील्स में से एक बना देते हैं। दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और फोल्डेबल डिजाइन इसे भविष्य के स्मार्टफोन्स की झलक दिखाता है। कुल मिलाकर, यदि बजट अनुमति देता है तो यह दिवाली सेल में खरीदने लायक एक बेहतरीन प्रीमियम विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Discord यूज़र डेटा लीक, थर्ड-पार्टी सर्विस हैक से उजागर हुए नाम, ईमेल और बिलिंग डिटेल्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment