---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Fold 7: 200MP कैमरा वाले फोल्डेबल फोन पर बंपर डिस्काउंट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Z Fold 7

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung ने बीते महीने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 मार्केट में लॉन्च किया था। अगर आप इस फोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ई-कॉमर्स साइट Amazon पर डबल डिस्प्ले और 5 कैमरा वाले Galaxy Z Fold 7 की खरीद पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। जिससे आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Galaxy Z Fold 7 पर मिलने वाले कीमत और ऑफर के बारे में…

Samsung Galaxy Z Fold 7 Offers & Discount

Samsung Galaxy Z Fold 7 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,62,999 रुपए में मिल जाएगा। वहीं अमेजन पर कूपन ऑफर के जरिए 2% का बजट भी हो जाएगा। जो कि, 3,259 रुपये होगा, जिससे फोन की कीमत 1,59,739 रुपये हो जाएगी।

ऑफर/वेरिएंटविवरण
मॉडल वेरिएंट12GB RAM + 256GB स्टोरेज
मूल कीमत₹1,62,999
अमेज़न कूपन ऑफर2% छूट, ₹3,259 की बचत, कीमत बन जाएगी ₹1,59,739
बैंक ऑफर (HDFC क्रेडिट कार्ड)₹1,500 की बचत, प्रभावी कीमत ₹1,58,239
एक्सचेंज ऑफरमौजूदा फोन पर ₹59,150 की बचत (फोन की कंडीशन/मॉडल पर निर्भर)

बात करें बैंक ऑफर की तो अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से इस फोन का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप अपना ₹1500 आसानी से बचा सकते हैं जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 1,58,239 रुपए हो जाएगी।

इतना ही नहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं तो मौजूदा दिए गए फोन पर आप अपना 59,150 आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,856×2,160 पिक्सल, 374ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनस है। वहीं इस फोन में आपको 6.5 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,520 पिक्सल है।

Samsung Galaxy Z Fold 7

वहीं 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 422ppi पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 के आधार पर बना है जो One UI 8 पर काम करता है।

फीचरविवरण
इनर डिस्प्ले8-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स
इनर डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन1856 x 2160 पिक्सल, 374 ppi
इनर डिस्प्ले ब्राइटनेस2600 निट्स पीक ब्राइटनेस
कवर डिस्प्ले6.5-इंच फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X
कवर डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन1080 x 2520 पिक्सल, 422 ppi
कवर डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो21:9
प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 16
यूआईOne UI 8
प्राइमरी कैमरा200 MP (f/2.2)
अल्ट्रा वाइड कैमरा12 MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2)
टेलीफोटो कैमरा10 MP 3x टेलीफोटो (f/2.4)
फ्रंट कैमरा10 MP + 10 MP (f/2.2)
बैटरी4400 mAh
चार्जिंग25W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, F2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और F2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए F2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा और F2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 4,400mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और NFC शामिल है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment