---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Fold 7 का सबसे महंगा वेरिएंट लॉन्च – जानें कीमत और जबरदस्त फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Z Fold 7

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

सैमसंग ने अपने पॉपुलर फोल्डेबल डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 7 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। जो इस फोन और फीचर्स दोनों को बेहतरीन बनाता है। वहीं, कंपनी ने W26 नाम का नया मॉडल पेश किया है जो फिलहाल चीन में मौजूद है। W26 में Samsung Galaxy Z Fold 7 के ज्यादातर हार्डवेयर मौजूद हैं, लेकिन यह अपने यूनिक डिजाइन के साथ सबसे अलग लग रहा है।

एक अलग और प्रीमियम लुक

जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन रेड और ब्लैक कलर में गोल्डन कलर के एक्सेंट के साथ आता है, जो इसे और भी अगल लुक देता है। जो इसे प्रीमियम लुक देता है। खास बात यह है कि, का फोन का वजन बावजूद केवल 215 ग्राम है।

बात करें सबसे खास फीचर की तो, इसमें आपको सैटेलाइट कॉलिंग और मैसेजिंग का सपोर्ट आसानी से मिल जाएगा। ये फीचर फिलहाल Samsung Galaxy Z Fold 7 में देखने को नहीं मिलता। इस डिवाइस के लिए सैमसंग ने पैकेजिंग पर भी खास ध्यान दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 7: परफॉर्मेंस में भी अपग्रेड

बता दें कि, नया वाला W26 एक यूनिक बॉक्स में देखने को मिल रहा है। इसी के साथ, इस फोन में केवलर केस, चार्जिंग केबल के साथ एक चार्जर भी देखने को मिला है जो रेगुलर वाले डिवाइस के साथ नहीं मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये W26 काफी शानदार है।

फीचर / स्पेसिफिकेशनSamsung W26Samsung Galaxy Z Fold 7 (512GB)
डिज़ाइन और पैकेजिंगयूनिक बॉक्स पैकिंग, Kevlar केस, चार्जिंग केबल और चार्जर के साथरेगुलर पैकेजिंग, चार्जर शामिल नहीं
रैम (RAM)16GB12GB
स्टोरेज ऑप्शन512GB / 1TBकेवल 512GB
परफॉर्मेंसबेहद शानदार, अपग्रेडेड ऑप्टिमाइज़ेशनस्टैंडर्ड परफॉर्मेंस
खास फीचरGalaxy AI स्मार्ट कलेक्शन (फोटो और टेक्स्ट मैनेजमेंट के लिए)AI फीचर्स सीमित
यूजर एक्सपीरियंसअधिक स्मूथ और कस्टमाइज्डप्रीमियम लेकिन पारंपरिक
चार्जिंग एसेसरीज़चार्जर और केबल शामिलकेवल केबल
कुल प्रभावपरफॉर्मेंस और फीचर दोनों में एडवांसब्रांड प्रीमियम लेकिन कुछ सीमाएं

जहां 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल और 16GB रैम मिलती है, जबकि Samsung Galaxy Z Fold 7 के 512GB वर्जन में सिर्फ 12GB तक रैम दी गई है।

इतना ही नहीं नए वाले W26 में गैलेक्सी AI स्मार्ट कलेक्शन जैसे कुछ खास और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा। जो यूजर्स को फोटो और टेक्स्ट को एक डेडिकेटेड स्पेस पर खींचकर उन्हें ज्यादा अच्छे से मैनेज करने की सुविधा देता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung W26 की कीमत

बात करें कीमत की तो, W26 के 512GB मॉडल की कीमत CNY 16,999 यानी लगभग 2,12,000 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत CNY 18,999 यानी लगभग 2,36,000 रुपये पड़ेगी। बता दें कि सैमसंग की W सीरीज अभी तक सिर्फ चीन की मार्केट तक ही सीमित रही है। ये डिवाइस वहां के लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

लेखक की राय

Samsung W26 अपने शानदार डिजाइन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स के कारण Galaxy Z Fold 7 से भी ज्यादा प्रीमियम महसूस होता है। 16GB रैम और एक्सक्लूसिव पैकेजिंग इसे एक लग्जरी फोल्डेबल डिवाइस बनाती है।

हालांकि कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन टेक-एंथुज़ियास्ट और हाई-एंड यूजर्स के लिए यह एक कलेक्टर एडिशन जैसा अनुभव देगा। कुल मिलाकर, W26 सैमसंग की इंजीनियरिंग और डिजाइन क्षमताओं का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो इनोवेशन की नई ऊंचाई दिखाता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 3 का इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें पूरी डिटेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment