---Advertisement---

Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Z TriFold

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन बहुत जल्दी भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Z TriFold के नाम से जाना जाता है। बता दें कि, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है कि, इसमें टाइटेनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z TriFold कब होगा लॉन्च?

Korea Herald की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि, सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में पेश किया जा सकता है। बताते चलें कि, APEC समिट का आयोजन दक्षिण कोरिया में किया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने यह जानकारी साझा की है कि, इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया, ताइवान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे चुनिंदा मार्केट्स में बिक्री के लिए मौजूद कराया जा सकता है। इस मार्केट्स में Samsung Galaxy Z TriFold का प्रदर्शन अच्छा रहने पर इसे अन्य मार्केट्स में लाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z TriFold कितना होगा खास ?

देखा जाए तो, पिछले कुछ सालों में, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खास बात यह है कि, इस सेगमेंट में सैमसंग का सबसे पहला स्थान है। हाल ही में कोरिया इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस ( KIPRIS) की वेबसाइट पर सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के लिए एक कथित पेटेंट और ड्रॉइंग्स दिखी थी। लेकिन, इस स्मार्टफोन का इंटरनल डिजाइन बाकी फोन से काफी अलग है।

Samsung Galaxy Z TriFold

ऐसा इसलिए क्योंकि, इस डायग्राम से यह पता चलता है कि इसमें तीन बैटरी मिलेगी। इसमें प्रत्येक पैनल में एक बैटरी है जो आपस में रिबन केबल्स से जुड़ी हैं। इसकी प्रत्येक बैटरी का साइज पहले से तीसरे तक बढ़ रहा है, जिससे इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में सैमसंग के मौजूदा Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तुलना में अधिक बैटरी कैपेसिटी मिल सकती है।

इस स्मार्टफोन के जिस पैनल में कैमरा है वह सबसे स्मॉल बैटरी के साथ है क्योंकि कैमरा मॉड्यूल ने इस सेक्शन का एक बड़ा हिस्सा घेरा हुआ है। इसके तीसरे पैनल में सबसे बड़ी बैटरी दिख रही है।

Samsung Galaxy Z TriFold प्रोसेसर

बता दें की, अगर आप इस स्मार्टफोन में पूरी तरह अनफोल्ड करते हैं तो यह फोन 9.96 इंच और फोल्ड करने पर 6.54 इंच का डिस्प्ले हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, Samsung Galaxy Z TriFold में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल करने की सम्भावना जताई जा रही है।

वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा यूनिट मिल सकता है। पिछले वर्ष चीन की स्मार्टफोन मेकर Huawei ने पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

लेखक की राय

Samsung Galaxy Z TriFold स्मार्टफोन फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में अगला बड़ा कदम साबित हो सकता है।
टाइटेनियम फ्रेम, ट्रिपल बैटरी और 200MP कैमरा जैसे फीचर्स इसे बेहद प्रीमियम बनाते हैं।
अगर यह डिवाइस व्यावहारिकता और टिकाऊपन में सफल रहा, तो फोल्डेबल मार्केट में सैमसंग की पकड़ और मजबूत होगी। कुल मिलाकर, Galaxy Z TriFold इनोवेशन और लग्जरी का शानदार मेल साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment