---Advertisement---

Sony Xperia 10 VII का डिज़ाइन और कैमरा अरेंजमेंट सामने आया

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
SONY XPERIA 10 SERIES LEAK

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Sony आमतौर पर अपने स्मार्टफोन डिज़ाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं करता है लेकिन इस बार कंपनी कुछ अलग करने के मूड में दिख रही है। एक नए केस लिस्टिंग से पता चला है कि आने वाले Sony Xperia 10 VII में कैमरा सेटअप को नया रूप दिया गया है। आइए आपको विस्तार में बताते हैं क्या कुछ जानकारी सामने आई है

डिज़ाइन में दिखेगा बदलाव

Sony Xperia 10 सीरीज़ अब तक अपने वर्टिकल कैमरा सेटअप के लिए जानी जाती रही है, लेकिन आने वाले Xperia 10 VII में कंपनी ने डिज़ाइन को थोड़ा बदलने का फैसला किया है।

इस बार कैमरा मॉड्यूल हॉरिजॉन्टल अरेंजमेंट में नज़र आएगा। यह बदलाव पहली नज़र में भले ही छोटा लग सकता है, लेकिन Sony जैसे ब्रांड के लिए, जो अक्सर अपने डिज़ाइन को एक जैसा ही रखता है तो यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

कैमरा और केस लीक

Amazon पर सामने आई केस लिस्टिंग से Sony Xperia 10 VII के नए डिज़ाइन की झलक मिली है। यह डिज़ाइन अपने पिछले मॉडल से अलग दिख रहा है क्योंकि इसमें कैमरा सेंसर का अरेंजमेंट बदला हुआ है। जहां पिछली सीरीज़ में वर्टिकल कैमरा सेटअप था, वहीं इस बार कंपनी ने हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिया है।

sony Xperia 10

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने आखिरी बार 2019 में लॉन्च हुए पहले Sony Xperia 10 मॉडल में हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया था, यानी यह बदलाव करीब छह साल बाद देखने को मिल रहा है।

Sony अपने फैंस के बीच हमेशा अपने क्लासिक डिज़ाइन के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी धीरे-धीरे बदलाव की ओर बढ़ रही है। फ़िलहाल इस छोटे बदलाव को भी Sony के लिए नई स्टाइल की शुरुआत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 6 : 50MP कैमरा और डुअल डिस्प्ले पर ₹53,000 का बंपर डिस्काउंट

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment