Sony ने आधिकारिक स्तर पर Sony Xperia 10 VII को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। जबकि, इस फोन में आपको 120Hz का OLED डिस्प्ले भी मिल जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यहां हम आपको Sony Xperia 10 VII के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे…
Sony Xperia 10 VII Price
Sony Xperia 10 VII स्मार्टफोन शानदार है। बात करें कीमत की तो लगभग €449 (लगभग 46,353 रुपये) है। बता दें, इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जैसे कि, सफेद, फिरोजी और चारकोल ब्लैक जैसे कलर…
हालांकि यह फोन अभी केवल यूरोप में ही मौजूद है और यूके में सितंबर में उपलब्ध होगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि Xperia 10 VII किन बाजारों में उपलब्ध की जाएगी।
Sony Xperia 10 VII Specifications, Features
Sony Xperia 10 VII स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। बता दें कि, इस फोन का परफॉमेंस काफी शानदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएग। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आसानी से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 2 दिनों की बैटरी लाइफ और PD चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। इस फोन को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि, इसमें 4 प्रमुख OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में सिक्योरिटी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Xperia 10 VII स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह भी क, इस स्मार्टफोन में आपको फुल एनक्लोजर डिजाइन वाले स्टीरियो फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी मिल जाएगा।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। यह फोन IPX5/IPX8 वाटर सेफ्टी रेटिंग और IP6X डस्ट रेटिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: HP Omen 16 (2025) Gaming Laptop भारत में लॉन्च: 240Hz Display और RTX 5070 Ti GPU के साथ












