---Advertisement---

Tecno Phantom V Fold 2 5G ऑफर: 50MP कैमरा, 12GB RAM, ₹21,500 तक की बचत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Tecno Phantom V Fold 2 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी Tecno का फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, Tecno Phantom V Fold 2 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है। बता दें कि, यह फोल्डेबल फोन काफी दमदार स्मार्टफोन है।

इस फोन को आप अभी खरीदते हैं तो आपको एक नहीं कई ऑफर मिल जाएगा। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और कैमरा सेटअप मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं Tecno Phantom V Fold 2 5G स्मार्टफोन के बारे में…

Tecno Phantom V Fold 2 5G Offers, Price

Tecno Phantom V Fold 2 5G एक धमाकेदार फोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल सकता है। वहीं बात करें कीमत की तो अगर आप 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 89,999 रुपये खर्च करना पड़ जाएगा।

फीचरविवरण
मॉडलTecno Phantom V Fold 2 5G (12GB+512GB)
एमआरपी (Amazon)₹89,999
डिस्काउंट₹20,000 तक
डिस्काउंट के बाद कीमत₹69,999
बैंक ऑफरHDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹1,500 इंस्टेंट डिस्काउंट
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹47,200 तक
एक्सचेंज कंडीशनफोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर

बात करें ऑफर की तो, आपको 20,000 तक का डिस्काउंट आसानी से मिल जाएगा। जिसके बाद इस फोन की कीमत 69,999 रुपए हो जाएंगे। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो, अगर आप इस फोन का भुगतान एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको ₹1500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

Tecno Phantom V Fold 2 5G

वहीं अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो अगर आप पुराना या मौजूदा फोन देते हैं तो आप अपना 47200 रुपए आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज पर दिए गए मौजूदा फोन के कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

Tecno Phantom V Fold 2 5G Features

Tecno Phantom V Fold 2 5G स्मार्टफोन में 7.85 इंच की 2K+ प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन आपको 2000×2296 पिक्सल मिल जाएगा। 6.42 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन आपको 1080×2550 पिक्सल पड़ेगा।स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।

फीचरविवरण
मॉडलTecno Phantom V Fold 2 5G
प्राइमरी डिस्प्ले7.85 इंच 2K+ AMOLED, 2000×2296 पिक्सल रेजोल्यूशन
कवर डिस्प्ले6.42 इंच FHD AMOLED, 1080×2550 पिक्सल रेजोल्यूशन
स्क्रीन प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, HiOS 14
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9000+
रैम12GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा सेटअप50MP प्राइमरी (OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम) + 50MP पोर्ट्रेट + 50MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5750mAh
चार्जिंग70W वायर्ड, 15W वायरलेस

जिससे फोन की स्क्रीन लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी। बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 14 के आधार पर बना है। जो HiOS 14 पर काम करता है। इसी के साथ इसमें दमदार प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो कि MediaTek Dimensity 9000+ है। वहीं इस फोन में 12GB RAM और 512GB का स्टोरेज मिल जाएगा।

बात करें कैमरा सेटअप की तो Phantom V Fold 2 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का दमदार प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ वहीं 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है।

जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे अपने शानदार पल को इस कैमरे में आसानी से कैद कर लेंगे। इस फोन में 5,750mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 70 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment