टेक्नो भारतीय बाजार में आज एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Tecno Pova Slim 5G के नाम से पेश करने वाली है। फोन के नाम से ही ये क्लियर हो जाता है कि ये हैंडसेट अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आने वाला है।
बता दें कि इस फोन को पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2025 में पेश किया गया था। वहीं अब कंपनी इस फोन को आज लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के कई फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस Tecno के इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella से लैस होगा। साथ ही इस फोन में कई AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
Tecno Pova Slim 5G कब होगा लॉन्च?
Tecno Pova Slim 5G को आज करीब दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी तक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि, फ्लिपकार्ट पर इसका माइक्रोसाइट लाइव हो चुका है। जिससे फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Tecno Pova Slim 5G के संभावित फीचर्स
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही बता दिया था कि, Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसी के साथ इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो वह 4,500 निट्स मिलेगा।
डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि, यह फोन दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन होने वाला hm वहीं इस फोन की मोटाई केवल 5.93 मिमी है।
पावरफुल प्रोसेसर और खास AI असिस्टेंट

इस फोन का परफॉमेंस काफी बेहतरीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें मीडियाटेक 6400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो कि, HiOS पर काम करता है। टेक्नो ने टीज किया है कि वह इस हैंडसेट को अपने मालिकाना एआई असिस्टेंट एला का भी सपोर्ट मिलेगा, जो हिंदी, मराठी और तमिल जैसी इंडियन लैंग्वेज को भी सपोर्ट करता है।
बेहतर कनेक्टिविटी
बता दें कि, इस फोन की सबसे खास बात यह है कि कम नेटवर्क में भी आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहीं इसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन के साथ आपको VoWi-Fi, 5G++ और 5G कैरियर एग्रीगेशन और 5G हाई बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन जैसे बिल्ट-इन फीचर्स मिल जाएगा।
डुअल कैमरा और डायनामिक मूड लाइट भी
बात करें कैमरा की तो, डिवाइस में आपको डबल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। दोनों कैमरों के चारों ओर आपको डायनेमिक मूड लाइट फीचर भी देखने को मिलेगा। जो कॉल नोटिफिकेशन के टाइम फोन को एक खास लुक देता है। वही इस फोन में आपको 5,160 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 45 वॉट वायर्ड और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!












