---Advertisement---

T Phone 3 और T Tablet 2 लॉन्च: मिलेंगे दमदार AI फीचर्स!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
magenta ai t phone

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

समय के साथ अब स्मार्टफोन और टैबलेट सिर्फ डिवाइस नहीं बल्कि पर्सनल AI असिस्टेंट बनते नज़र आ रहे हैं। दरअसल T-Mobile की पैरेंट कंपनी Deutsche Telekom ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित AI फोन मार्केट में पेश कर दिया है।

अब नया T Phone 3 और T Tablet 2 सीधे Perplexity AI के साथ लॉन्च किया है जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित Magenta AI ऑपरेटिंग सिस्टम में डीपली इंटीग्रेटेड है। इसका मतलब है कि अब आपको अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपका AI असिस्टेंट ही सब काम संभालेगा।

T Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स

T Phone 3 में 6.58-इंच का FHD+ LTPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर फ़ोन को तेज़ और स्मूद चलाने में मदद करता है।

T phone 3

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जबकि 13MP का फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी वाली सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देगा।

फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त है। साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित बनाती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, T Phone 3 Android 15 पर आधारित Magenta AI OS पर चलता है।

यही नहीं, कंपनी 3 साल तक Android अपग्रेड्स और 6 साल तक सुरक्षा अपडेट्स देने का वादा करती है। इसकी कीमत €149 (लगभग ₹13,500) रखी गई है और यह चुनिंदा प्लान्स के साथ मुफ्त में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.58-इंच LTPS LCD, FHD+, 120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 3
कैमरा (रियर)50MP मेन + 2MP मैक्रो
कैमरा (फ्रंट)13MP
बैटरी5,000mAh, 25W चार्जिंग
सॉफ्टवेयरAndroid 15 + Magenta AI
अपडेट सपोर्ट3 Android अपग्रेड्स, 6 साल सिक्योरिटी
प्रोटेक्शनIP54 रेटेड
कलरIcy Silver
कीमत€149 (~₹13,500) या फ्री ऑन-प्लान

T Tablet 2 स्पेसिफिकेशन्स

T Tablet 2 पढ़ाई और प्रोडक्टिविटी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 10.1-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो TCL Nxtpaper टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अगर चाहें तो आप इसके साथ अलग से मिलने वाला T-Pen स्टाइलस, जिसकी क़ीमत लगभग ₹2,700 है, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टैबलेट में MediaTek MT8755 प्रोसेसर और 5G सपोर्ट मिलता है, साथ ही डुअल SIM (nanoSIM + eSIM) का विकल्प भी है।

t tablet 2 launch

इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन और IP54 रेटिंग भी दी गई है। इसे भी कंपनी ने 5 Android अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ बाज़ार में उतारा है। इसकी कीमत €199 (लगभग ₹18,000) रखी गई है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले10.1-इंच IPS LCD, FHD+, Nxtpaper टेक
प्रोसेसरMediaTek MT8755
नेटवर्क5G, डुअल SIM (nanoSIM + eSIM)
बैटरी6,000mAh, 15W चार्जिंग
स्टोरेजमाइक्रोSD सपोर्ट
सॉफ्टवेयरAndroid 15 + Magenta AI
अपडेट सपोर्ट5 Android अपग्रेड्स, 6 साल सिक्योरिटी
प्रोटेक्शनIP54 रेटिंग
स्टाइलसT-Pen (ऑप्शनल)
कीमत€199 (~₹18,000)

कुल मिलाकर T-Mobile के नए T Phone 3 और T Tablet 2 सिर्फ स्मार्ट डिवाइस ही नहीं बल्कि AI-पावर्ड डिजिटल पार्टनर के तौर पर पेश किये गए हैं। ये Magenta AI और Perplexity AI के साथ यूज़र्स के ईमेल लिखने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर तरह के टास्क में मदद करेंगे। AI इंटीग्रेशन के साथ ये टैबलेट अपने सेगमेंट में किफायती क़ीमत पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Google Search में शुरू हुआ AI मोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment