---Advertisement---

Ulefone RugKing: 9,600mAh बैटरी और दमदार 126dB स्पीकर वाला रग्ड स्मार्टफोन!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ulefone rugking

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Ulefone ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन Ulefone RugKing की तैयारी कर ली है। यह फोन दमदार बैटरी के साथ मार्केट में उतरेगा। ग्लेयर फ्लैशलाइट और 126dB के सुपर-लाउड स्पीकर के चलते सुर्खियों में है। इसकी कीमत भी काफी बजट-फ्रेंडली रखी गई है।

लीक्ड जानकारी के आधार पर यह 9,600mAh की पावरफुल बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके रियर साइड पर 126dB लाउड स्पीकर होगा। वही टॉप पर ग्लेयर फ्लैशलाइट होगी। यह IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।

Ulefone RugKing स्पेसिफ़िकेशंस (संभावित)

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Ulefone RugKing कॉम्पैक्ट साइज में आते हुए भी काफी हैवी बिल्ड वाला फोन है। इसमें 5.99-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 910 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

इसमें Unisoc T7255 SoC का हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर होगा। 8GB LDDR4X RAM होगी। स्टोरेज की बात करें तो 256GB (UFS 2.2) होगी जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकेगा। यह Android 15 OS पर चलेगा।

कैमरा सेटअप

Samsung ISOCELL 4H8 का 8MP फ्रंट कैमरा होगा। वही Samsung ISOCELL S5KJN1 का 50MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही OmniVision OV02A10 का 2MP मैक्रो कैमरा होगा।

ulefone rugking launch

ऑडियो और बैटरी

Ulefone RugKing में पावरफुल 126dB का रियर स्पीकर दिया गया है, जो इसे मार्केट के सबसे लाउड स्मार्टफोन्स में से एक बनाता है।

साथ ही, इसमें 9,600mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है जो लंबे समय तक बिना चार्ज किए फोन चलाने में मदद करेगा। बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह बैटरी साइज के हिसाब से थोड़ा धीमा जरूर लगता है, लगातार पावर बैकअप और दमदार ऑडियो क्वालिटी इस फोन को सबसे खास बनाते हैं।

अन्य फीचर्स

Ulefone RugKing में सुरक्षा और सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। फोन को जल्दी और सुरक्षित तरीके से अनलॉक करने के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एक कस्टमाइज़ेबल बटन भी मौजूद है, जिसे यूज़र अपनी ज़रूरत के हिसाब से किसी शॉर्टकट या फंक्शन के लिए सेट कर सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए NFC सपोर्ट और डॉक चार्जिंग की सुविधा है। वहीं मजबूती के लिहाज से फोन को IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि यह पानी, धूल और झटकों से सुरक्षित रहेगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले5.99-इंच HD+ LCD, 60Hz, 910 निट्स
प्रोसेसरUnisoc T7255 SoC
रैम8GB LDDR4X
स्टोरेज256GB (UFS 2.2), 2TB माइक्रोSD
बैटरी9,600mAh, 18W चार्जिंग
कैमरा50MP + 2MP रियर, 8MP फ्रंट
ऑडियो126dB रियर स्पीकर
OSAndroid 15
सिक्योरिटीसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट
रग्डनेसIP68, IP69K, MIL-STD-810H
एक्स्ट्राNFC, Dock Charging, कस्टम की
वजन/मोटाई397g, 18.3mm
कलरब्लैक
प्राइस$149.99 (~₹13,145)

Ulefone RugKing लंबी बैटरी लाइफ, रग्ड बिल्ड और इसके सुपर-लाउड ऑडियो के चलते उन यूज़र्स को ख़ास पसंद आ सकता है जिन्हें ये सारे फीचर्स एक स्मार्टफोन में चाहिए। हालांकि 18W चार्जिंग इसकी इतनी बड़ी बैटरी के लिए थोड़ी स्लो लगती है।

यह भी पढ़ें : Oppo F31 सीरीज़ सितंबर में होगी लॉन्च: मिलेगी 7,000mAh बैटरी और 360°Armour Body के साथ!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment