---Advertisement---

Vivo S50 Pro Mini: जूम कैमरे और Snapdragon 8 Gen 5 के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo S50 Pro Mini

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo इन दिनों नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रहा है। वहीं, इस प्रीमियम मिड रेंज में होने वाला यह फोन Vivo S50 Pro Mini के नाम से एंट्री कर सकता है। कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2527A के साथ Geekbench पर लिस्ट हुआ है। उम्मीद है कि होम मार्केट चीन में यह फोन इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में Vivo X300 FE के नाम से पेश कर सकती है।

Vivo S50 Pro Mini Geekbench लिस्टिंग

अपकमिंग Vivo S50 Pro Mini स्मार्टफोन को लेकर कंपनी पहले ही मुहर लगा चुकी है। इसी के साथ इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट देखने को मिल जाएगा। वहीं, इस गीकबेंच लिस्टिंग में सीपीयू की क्लॉक स्पीड से इस चिपसेट की पुष्टी होती है।

जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन Android 16 और 16GB की रैम के साथ लिस्ट किया गया है। बात करें परफॉरमेंस कि तो, सिंगल कोर पर इस फोन ने 2778 स्कोर और मल्टी-कोर में 9344 का स्कोर हासिल किया है।

Vivo S50 Pro Min चिपसेट

इसके साथ ही मेटाडेटा से पता चलता है कि इस फोन में आपको ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 829 GPU देखने को मिलेगा। हालांकि, Qualcomm एडवाइज करता है कि Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ Adreno 840 GPU दिया जाना चाहिए।

Vivo S50 Pro Mini

यह जीपीयू Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ भी दिया जाता है। Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ Adreno 829 जीयूपी दिए जाने से यूजर्स को ग्राफिक्स एक्सपीरियंस में कुछ समझौता करना होगा। वीवो ने यह संभवत: प्राइसिंग को कंट्रोल करने के लिए ऐसा किया होगा।

Vivo S50 Pro Mini संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S50 Pro Mini स्मार्टफोन के कुछ कोर हार्डवेयर को कंपनी ने रिवील कर चुकी है। इस फोन में 6.31-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्पले देखने को मिलेगा। इस फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.31 इंच फ्लैट AMOLED
रैमLPDDR5X RAM
स्टोरेजUFS 4.1
कैमरा सिस्टमVCS लाइट सेंसिटिव प्राइमरी सेंसर, Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी कैमरा
कैमरा डिज़ाइनबिना कैमरा बंप के क्लीन लुक
बैटरी6500mAh
चार्जिंग90W वायर्ड + 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
फिंगरप्रिंट सेंसरअल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोटेक्शन रेटिंगIP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस

बात करें कैमरा सिस्टम की बात करें तो, इसमें आपको VCS लाइट सेंसिटिव प्राइमरी सेंसर, Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, फोन में क्लीन लुक के लिए कैमरा बंप नहीं दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस अपकमिंगफोन में आपको 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जिसमें 90 वॉट का वायर चार्जिंग और 40 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं विवो के इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ IP68 और IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

लेखक की राय

Vivo S50 Pro Mini प्रीमियम फीचर्स के साथ एक मजबूत मिड-रेंज विकल्प बनकर उभर रहा है, खासकर Snapdragon 8 Gen 5 और बड़ी बैटरी जैसी खूबियों के साथ। कैमरा सेटअप और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इसे अपने सेगमेंट में और आकर्षक बनाते हैं। हालांकि Adreno 829 GPU थोड़ा कमजोर पड़ सकता है, फिर भी परफॉर्मेंस और कीमत के संतुलन को ध्यान में रखें तो यह एक व्यावहारिक फैसला लगता है। कुल मिलाकर, यह फोन उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प हो सकता है जो फ्लैगशिप जैसा अनुभव किफायती कीमत पर चाहते हैं।

यह भी पढें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment