---Advertisement---

Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत और ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo T4 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo T4 Lite 5G एक शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं जो इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती हैं। क्योंकि, Vivo T4 Lite 5G को आज बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है।

मतलब साफ है कि, आज से आप इस फोन को खरीद सकते है। खास बात है कि, इसकी सेल online की जाएगी और कई सारे ऑफर भी मिलेंगे। जिससे आप इस फोन को कम कीमत के साथ अपने घर आसानी से ले जा सकते हैं।

Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि, इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो लंबा बैटरी बैकअप देगी। इसमें आपको 50MP के शानदार कैमरा भी मिल जाएगा। इसी के साथ 8GB रैम भी दिया गया है। जो लंबा स्टोरेज देगी।

Vivo T4 Lite 5G PRICE

Vivo T4 Lite 5G बेहतरीन फोन है। यह फोन मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ मौजूद है। अगर आप 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 9,999 रुपये पड़ेगी। जबकि, 6GB + 128GB की कीमत 10,999 रुपये और बात करें टॉप मॉडल जो कि 8GB + 256GB स्टोरेज है।जिसकी कीमत आपको 12,999 रुपये पड़ने वाली है। यह फोन कई कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। जो कि प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स है।

विवरणजानकारी
वेरिएंट 14GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹9,999
वेरिएंट 26GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹10,999
वेरिएंट 38GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹12,999
उपलब्ध रंगप्रिज्म ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड
सेल की शुरुआतदोपहर 12 बजे से (Flipkart और Vivo स्टोर)
Flipkart ऑफरFlipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक
HDFC/SBI ऑफर₹500 की फ्लैट छूट
खरीदने के विकल्पFlipkart और Vivo का आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर
Vivo T4 Lite 5G

इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से शुरू हो गई है। ऑफर की बात करें तो अगर आप इस फोन का भुगतान Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा। इसके साथ अगर आप HDFC या SBI कार्ड से खरीदते है तो आपको 500 रुपए का छूट मिलेगा। इस फोन को आप VIVO के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच का HD+ 20:9 LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 90 Hz मिलेगा। बात की जाए रिजॉल्यूशन पिक्सल्स की तो यह 1,600 × 720 है। फोन में आपको 1,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

इसमें तगड़ा प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि Mediatek Dimensity 6300 है। इसमें आपको 8GB रैम और 256 GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

विवरणजानकारी
डिस्प्ले6.74 इंच HD+ LCD, 20:9 रेशियो
रिजॉल्यूशन1600 × 720 पिक्सल
रिफ्रेश रेट90Hz
ब्राइटनेस1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 (6nm)
GPUMali-G57 MC2
RAM विकल्प4GB / 6GB / 8GB (LPDDR4x)
स्टोरेज विकल्प128GB / 256GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेजमाइक्रोSD कार्ड से 1TB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित Funtouch OS 15
रियर कैमरा50MP (f/2.4) प्राइमरी + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा5MP सेल्फी कैमरा
बैटरी6000 mAh, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड माउंटेड
डाइमेंशन्स167.3 x 76.95 x 8.19 mm
वजनलगभग 202 ग्राम
कनेक्टिविटी4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C

फोन की सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें आपको फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने का मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें तगड़ा प्रोसेसर मिलने के साथ इसमें आपको आर्म माली-G57 MC2 GPU दिया गया है।

फोन की रैम की बात करें तो इसमें आपको 4 GB, 6 GB, 8 GB मिल जाएगा और स्टोरेज की बात करें तो 128 GB, 256 GB का स्टोरेज मिलेगा जिसे आप बढ़कर एक TB तक भी कर सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Fun touch OS 15 पर काम करता है।

Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा बात की जाए फ्रंट और सेल्फी कैमरे की तो यहां आपको 5 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया जाएगा और स्मार्टफोन में आपको 6000 mAhकी बैटरी दी जाएगी।

जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है बात की जाए फोन की डाइमेंशन की तो यह 167.3 x 76.95 x 8.19 mm है। फोन का भार 202 ग्राम है। इसमें भी आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे। जैसे की 5G, 4G वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप C पोर्ट इत्यादि।

यह भी पढ़ें: Honor X9c 5G भारत में जल्द लॉन्च, खास फीचर्स पहले ही लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment