---Advertisement---

10 हजार रुपये से कम में Vivo T4 Lite 5G, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo T4 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी Vivo का फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, Vivo T4 Lite 5G पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है। खास बात यह है कि, इस ऑफर के तहत यह फोन 10,000 से भी कम मूल्य में मिल रहा है।

इसी के साथ इस फोन में आपको 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं, Vivo T4 Lite 5G फोन के बारे में विस्तार से…

Vivo T4 Lite 5G के ऑफर्स

Vivo T4 Lite 5G का यह फोन मार्केट में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। जो कि, 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB है। वहीं इन फोन की कीमत 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।

वेरिएंट (RAM + स्टोरेज)असली कीमत (₹)ऑफर कीमत (₹)कैशबैकEMI विकल्पएक्सचेंज ऑफर
4GB + 128GB₹9,999₹5,999*5%उपलब्धउपलब्ध
6GB + 128GB₹10,999₹6,999*5%उपलब्धउपलब्ध
8GB + 256GB₹12,999₹8,999*5%उपलब्धउपलब्ध

बता दें कि, ई कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को ₹4000 सस्ते में लिस्ट किया गया है इसके साथ ही फोन की खरीद पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप इस फोन को नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर में भी घर ला सकते हैं।

Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स

Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाला है। फोन के स्क्रीन की खास बात यह है कि, इसमें ट्रेडिशन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्पले का प्रयोग किया गया है। फोन में 6.74 इंच का HD डिस्प्ले मिल जाएगा। बात की जाए पीक ब्राइटनेस की तो वह 1000 निट्स तक है। जबकि रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन का परफॉमेंस काफी दमदार है।

Vivo T4 Lite 5G

क्योंकि, इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आपको इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। आप फोन के रैम और स्टोरेज को भी एक्सपेंड कर सकते हैं। इसी के साथ इसमें आपको AI के सारे फीचर्स मिल जाएंगे। वहीं बात की जाए फोन की तो इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.74 इंच HD+ LCD, वाटरड्रॉप नॉच, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
रैम और स्टोरेज8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज (एक्सपेंडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड Funtouch OS
रियर कैमराड्यूल कैमरा – 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी
फ्रंट कैमरा5MP सेल्फी कैमरा
बैटरी6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग
AI फीचर्सहां, उपलब्ध
IP रेटिंगIP64 – पानी और धूल से सुरक्षा
अन्य फीचर्सएक्सपेंडेबल रैम/स्टोरेज, सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद

फोन में आपको IP64 की रेटिंग मिल जाएगी। जिससे फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो Funtouch OS पर काम करता है। फोन के बैक में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। बता दें कि, 50 मेगापिक्सल का आपको मेन कैमरा दिया जा रहा है। वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: GameSir Silver T800 Ultra Smartwatch: 80% की छूट, Superb फीचर्स, अभी खरीदें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment