---Advertisement---

Vivo T4 Lite: 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स वाला फोन ₹10,000 से कम में

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo T4 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo अपने शानदार फोन Vivo T4 Lite सीरीज में भारी कटौती कर रही है। जी हां अब आप इस फोन को मात्र ₹10000 में अपने घर ले जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo T4 Lite शानदार फोन इसी साल लॉन्च किया गया था।

हैरानी की बात यह है कि, फोन की कीमत में ₹4000 की कटौती की गई है इसके अलावा इस फोन की खरीद पर आपको बैंक ऑफर भी मिलेंगे तो चलिए जानते हैं Vivo T4 Lite के बारे में विस्तार से …

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo T4 Lite सीरीज का यह सबसे सस्ता मॉडल है। इसी के साथ यह फोन आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में मिल जाएगा। जो कि 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB है।

फीचरविवरण
उपलब्ध वेरिएंट्स1. 4GB RAM + 128GB
2. 6GB RAM + 128GB
3. 8GB RAM + 256GB
प्रारंभिक कीमत₹9,999 (4GB + 128GB)
टॉप वेरिएंट की कीमत₹12,999 (8GB + 256GB)
उपलब्ध रंगप्रिज्म ब्लू और टाइटैनियम ग्रे
डिज़ाइन हाइलाइटटाइटैनियम ग्रे मॉडल दिखता है Samsung Galaxy S25 Edge जैसा

वहीं दूसरी तरफ इस फोन को 9999 की शुरुआती कीमत में आप घर ला सकते हैं। इस फोन का टॉप वैरियंट 12999 रुपए का मिल रहा है।

Vivo T4 Lite

खास बात यह है कि य ह फोन आपको दो रंगों में मिल जाएगा जो की प्रिज्म ब्लू और टाइटैनियम ग्रे है। हैरानी की बात यह है कि, टाइटैनियम ग्रे वाला मॉडल Samsung Galaxy S25 Edge की तरह दिखाई देता है।

Vivo T4 Lite के फीचर्स

वीवो का यह फोन ट्रेडिशन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। Vivo T4 Lite में आपको 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ इस फोन का पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। वहीं डिस्पले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Vivo T4 Lite में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा जो कि MediaTek Dimensity 6300 है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें आप रैम और स्टोरेज एक्सपेंड कर सकते हैं। इस फोन में आपको AI के कई फीचर्स भी मिल जाएंगे। फोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी मिल जाएगी जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.74 इंच HD+ डिस्प्ले (Waterdrop Notch)
पीक ब्राइटनेस1000 निट्स
रिफ्रेश रेट90Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
रैम8GB (एक्सपेंडेबल)
इंटरनल स्टोरेज256GB तक (एक्सपेंडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Funtouch OS
रियर कैमरा50MP (मेन) + 2MP (सेकेंडरी)
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी6000mAh
फास्ट चार्जिंग44W
AI फीचर्सहाँ (कई स्मार्ट AI फीचर्स)
IP रेटिंगIP64 (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट)

इस फोन को IP64 की रेटिंग दी गई है जो फोन को धूल और पानी से खराब होने से बचाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Funtouch OS पर काम करता है।

फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। देखा जाए तो यह फोन एक शानदार ऑप्शन होने वाला है तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दें।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment