---Advertisement---

Vivo T4 Ultra 5G की पहली सेल आज, 12GB रैम और Flipkart पर शानदार ऑफर के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V50

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन एक शानदार फोन हैं। वहीं आज से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन 12 GB रैम और कई तगड़े फीचर के साथ तैयार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 अल्ट्रा का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन इतना शानदार है कि, यह Samsung, OnePlus, Xiaomi के फोन को जोरदार तक कर दे सकता है।

आपको बता दे कि यह फोन 18 जून 12:00 बजे से इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। और पहले सेल के साथ कंपनी कई सारे ऑफर दे रही है तो चलिए जानते हैं इस Vivo T4 Ultra 5G फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Vivo T4 Ultra 5G पर ऑफर

Vivo T4 Ultra 5G का यह फोन आपको मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ मिलेगा। जो कि 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB है। इस फोन की शुरुआती कीमत 37999 है।

वेरिएंटस्टोरेज / कीमत / ऑफर
बेस वेरिएंट8GB + 256GB
₹37,999
₹34,999 (₹3,000 बैंक डिस्काउंट)
मिड वेरिएंट12GB + 256GB
₹39,999
₹36,999 (₹3,000 बैंक डिस्काउंट)
टॉप वेरिएंट12GB + 512GB
₹41,999
₹38,999 (₹3,000 बैंक डिस्काउंट)
कलर ऑप्शनमेटिओर ग्रे, फोनिक्स गोल्ड

इसी के साथ बात की जाए अन्य वेरिएंट की तो वह आपको 39,999 रुपए से 41,999 तक पड़ेगी। यह मेटिओर ग्रे और फोनिक्स गोल्ड कलर में मिलेगा। लेकिन फोन की पहली खरीद पर आपको ₹3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दें।

Vivo T4 Ultra 5G

Vivo T4 Ultra 5G के फीचर्स

Vivo T4 Ultra 5G फोन में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इस फोन में आपको 5000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा जिससे आप इस फोन को धूप में भी आसानी से चला सकते हैं।

इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 9300+ का तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा। इसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो FuntouchOS 15 पर काम करता है।

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.67-इंच 1.5K Quad Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300+
RAM और स्टोरेज12GB RAM तक, 512GB इंटरनल स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित FuntouchOS 15
AI फीचर्सGoogle Gemini आधारित – Circle to Search, AI Translate
कैमरा (रियर)50MP OIS मेन + 50MP पेरिस्कोप (100x सुपर जूम) + 8MP वाइड एंगल
कैमरा (फ्रंट)32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5,500mAh बैटरी, 90W टर्बो फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीDual 5G SIM, WiFi, Bluetooth 5.4, OTG, GPS, NFC
अन्य फीचर्सIP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस
मोटाई7.45mm

इसी के साथ इस फोन में भी आपको गूगल जेमिनी और अन्य AI के फीचर्स मिल जाएंगे। इस फोन में भी आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे 5G ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ओटीजी, जीपीएस, एनएफसी इत्यादि। इस फोन में आपको 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। जिसके साथ 90 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिल जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का आपको मेन कैमरा मिलेगा और इसी के साथ 50 मेगापिक्सल का आपको टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा और 8 मेगापिक्सल का आपको वाइड एंगल कैमरा मिल जाएगा। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो 32 मेगापिक्सल का आपको शानदार कैमरा मिलेगा।जिससे आप अपना शानदार फोटो इस फोन में कैद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment