---Advertisement---

Vivo T4R 5G की भारत में आज से बिक्री शुरू, जानें कीमत और धमाकेदार ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V50

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Vivo अभी हाल ही में शानदार फोन Vivo T4R 5G को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि, 5 अगस्त से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। हैरानी कि बात यह है कि, इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा।

वहीं इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7400 का उपयोग किया गया है। इस फोन को लेकर कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, स्मार्टफोन फोन का डिस्प्ले स्लिम क्वाड‑कर्व्ड होने वाला है।

Vivo T4R 5G का प्राइस, उपलब्धता

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo T4R 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज से यानी 5 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। इसी के साथ इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर बना दी गई है।

फीचरविवरण
मॉडल नामVivo T4R 5G
बिक्री शुरू5 अगस्त, दोपहर 12:00 बजे
खरीद प्लेटफॉर्मFlipkart
वेरिएंट्स8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB
कीमत₹19,499 (8+128GB)
₹21,499 (8+256GB)
₹23,499 (12+256GB)
ऑफरFlipkart Axis बैंक कार्ड से 5% कैशबैक
EMI विकल्प उपलब्ध
कलर ऑप्शनआर्कटिक व्हाइट, ट्विलाइट ब्लू
कनेक्टिविटी5G

Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 2 वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। अगर आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन को लेते हैं तो इसकी कीमत आपको 19,499 रुपए पड़ेगी। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लेते हैं, तो इसकी कीमत आपको 21,499 रुपए पड़ेगी।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप टॉप मॉडल की तरफ जाते हैं जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसके लिए आपको 23,499 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

Vivo T4R 5G

ऑफर की बात करें तो, अगर आप Vivo T4R 5G स्मार्टफोन का भुगतान Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5 % का कैश बैक मिलेगा। वहीं Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो यहां भी 5 % का कैशबैक मिल सकता है।

यहां आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाएगा। यह फोन कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाला हुआ। जिसमें आर्कटिक व्हाइट और ट्विलाइट ब्लू कलर्स शामिल है।

T4R 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में आपको 6.77‑इंच HDR10+ (2392×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 120 Hz मिलेगा। जबकि 1,800 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो Funtouch OS 15 पर काम करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.77‑इंच AMOLED, HDR10+, 2392×1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस1800 निट्स
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Funtouch OS 15
डिजाइनस्लिम क्वाड‑कर्व्ड डिस्प्ले, 7.39mm थिकनेस
डिस्प्ले सर्टिफिकेशनSGS Low Blue Light
प्रोसेसर4nm MediaTek Dimensity 7400
प्राइमरी कैमरा50MP + 2MP डुअल कैमरा
फ्रंट कैमरा32MP
वीडियो रिकॉर्डिंग4K सपोर्ट
बैटरी5700mAh
चार्जिंग44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Vivo कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर यह दावा किया है कि यह देश में सबसे स्लिम क्वाड‑कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इस फोन का थिकनेस 7.39 mm है। खास बात यह है कि, फोन के डिस्प्ले को SGS Low Blue Light का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। फोन का परफॉमेंस काफी तगड़ा है क्योंकि इसमें 4 nm MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा और वही बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तो 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जा रहा है। इन सभी कैमरा से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर पाएंगे।

स्मार्टफोन में आपको 5700mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Snapdragon 8 Elite 2 की धाक: 4.74GHz स्पीड के साथ होगा लॉन्च

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment