---Advertisement---

Vivo T4x 5G: Flipkart दिवाली सेल का आखिरी दिन, 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन 13 हजार से भी सस्ता

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo T4x 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी ऐसे फोन के तलाश में हैं जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो, तो आपके लिए यह सेल फायदेमंद हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Vivo का इस साल लॉन्च हुआ मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T4x 5G पर धमाकेदार डिस्काउंट चल रहा है।

देखा जाए तो यहां एक नहीं कई ऑफर मिलने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको Vivo T4x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे…

Vivo T4x 5G Offers & Price

Vivo T4x 5G का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इस फोन को इसी साल मार्च में 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। खास बात यह है कि, अगर आप इस फोन का ट्रांजैक्शन SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

ऑफर/विवरणजानकारी
वेरिएंट6GB RAM + 128GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत₹13,999
वर्तमान कीमत₹13,499
SBI क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट₹500
प्रभावी कीमत (डिस्काउंट के बाद)₹12,999
एक्सचेंज ऑफर₹10,150 तक की बचत
एक्सचेंज शर्तेंपुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर
सेल प्लेटफॉर्मFlipkart / Amazon (जहां भी उपलब्ध)

जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 10,150 रुपये बचत हो सकती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Vivo T4x 5G Features & Specifications

Vivo T4x 5G में आपको 6.72 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है। जबकि रिफेश रेट 120Hz है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो अब आपको 1050 निट्स मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo T4x 5G

जो इस फोन को और भी बेहतरीन बनाता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।

फीचरविवरण
मॉडल का नामVivo T4x 5G
डिस्प्ले6.72 इंच फुल HD+ डिस्प्ले
रेजोल्यूशन2408 x 1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस1050 निट्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित FuntouchOS 15
बैटरी6500mAh
चार्जिंग सपोर्ट44W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी)
फ्रंट कैमरा8MP
कनेक्टिविटी5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, USB Type-C
डायमेंशनलंबाई: 165.7 मिमी, चौड़ाई: 76.3 मिमी, मोटाई: 8.09 मिमी
वजन208 ग्राम
सिक्योरिटी फीचरसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
रेजिस्टेंस रेटिंगIP64 (धूल और पानी से बचाव)

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Vivo T4x 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लेकिन बात करें डाइमेंशन की तो, इस स्मार्टफोन की लंबाई 165.7 मिमी, चौड़ाई 76.3 मिमी, मोटाई 8.09 मिमी और वजन 208 ग्राम है। वहीं, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिली हुई है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

लेखक की राय

Vivo T4x 5G अपने प्राइस सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 120Hz डिस्प्ले, दमदार Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6500mAh की बड़ी बैटरी इस फोन को खास बनाती है। वहीं, 13 हजार रुपये से कम की प्रभावी कीमत पर यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ शानदार वैल्यू फॉर मनी डील साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Garmin D2 Air X15 और D2 Mach 2 की लॉन्च और कीमत – जानिए खास फीचर्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment