---Advertisement---

Vivo V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, जानें संभावित प्राइस और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V60 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Vivo आज के समय में एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। इसी के साथ भारत में बहुत जल्द Vivo V60 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन में आपको एक तगड़ा प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि, Vivo V60 स्मार्टफोन का परफॉमेंस काफी शानदार होने वाला है।

क्योंकि, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, यह फोन V50 स्मार्टफोन की जगह लेगा। जिसे इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। वहीं इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले और 1.5k का रिजॉल्यूशन मिल सकता है। जबकि रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Vivo V60 Price

SmartPrix की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कंपनी के Vivo V60 को 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। वही बात की जाए भारत में इस फोन की कीमत की तो 37000 से लेकर 40000 रुपए के बीच में हो सकता है।

विवरणजानकारी
फोन का नामVivo V60
संभावित लॉन्च डेट12 अगस्त (SmartPrix रिपोर्ट के अनुसार)
संभावित कीमत₹37,000 से ₹40,000 तक
कलर ऑप्शनगोल्ड, ब्लू, ग्रे
कैमराZeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)Android 16 आधारित
Vivo V60

यह फोन आपको कई कलर ऑप्शन में भी मिल जाएगा जैसे कि गोल्ड ब्लू और ग्रे कलर। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको Zeiss ब्रांडेड का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा।

Vivo V60 Features

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने इस फोन को लेकर बताया है कि Vivo V60 स्मार्टफोन को भारत के अगले महीने में ही पेश कर दिया जाएगा और यह फोन एंड्रॉयड 16 के आधार पर बना है।

जो OriginOS पर काम करेगा। उसी के साथ इन्होंने यह भी कहा कि यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जो OriginOS के साथ काम करेगा। इतना ही नहीं Vivo V60 इस फोन में इंटरनेशनल वर्जन में FuntouchOS का प्रयोग किया गया है। बता दें कि, OriginOS केवल चीन के यूजर के लिए ही उपलब्ध होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन Vivo V60 स्मार्टफोन को फिलहाल में TUV वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2511 के साथ देखा गया था।

जिसे देखकर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में में चीन में पेश कर दिया गया। जो कि Vivo S30 के समान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze Dragon की एंट्री के साथ भारत में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन | Realme और iQOO भी रेस में

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment