---Advertisement---

Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग से फीचर्स का खुलासा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V60e 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo बहुत जल्द अपना आगामी स्मार्टफोन Vivo V60 Lite को लॉन्च कर सकता है। वहीं यह फोन V50 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा। बता दें, इस फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 685 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं Vivo V60 Lite फोन में तगड़ा बैटरी बैकअप भी मिल जाएगा। जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo V60 Lite फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि, बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Vivo के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – V2530 के साथ लिस्टिंग हुई है। जिसे लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, शायद यह Vivo V60 हो सकता है। इस लिस्टिंग से इसमें Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होने का संकेत मिला है।

फीचरजानकारी
मॉडल नंबरV2530
संभावित नामVivo V60 Lite
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 (आधारित)
चिपसेटSnapdragon 685
CPU कोर4x @ 2.80 GHz + 4x @ 1.90 GHz
सिंगल-कोर स्कोर467
मल्टी-कोर स्कोर1,541
रैम8GB
चार्जिंग सपोर्ट90W फास्ट चार्जिंग
नेटवर्क सपोर्ट4G LTE
लॉन्च स्टेटसजल्द लॉन्च होने की उम्मीद, कंपनी ने अभी तारीख कन्फर्म नहीं की

Vivo V60 Lite प्रोसेसर में चार CPU कोर्स 2.80 GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड और चार 1.90 GHz कोर्स हो सकता हैं। खास बात यह है कि, इन CPU में Snapdragon 685 चिपसेट होने की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर टेस्ट में 467 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,541 प्वाइंट का स्कोर किया है। बता दें कि, इस फोन में आपको 8GB रैम मिल सकता है।

Geekbench पर लिस्टिंग से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, Vivo V60 Lite स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं पता चल रहा है कि, इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं इस फोन को 4G LTE स्मार्टफोन के तौर पर लाया जा सकता है।

Vivo V60 कलर और कीमत

बता दें कि, इस महीने के शुरुवात में कंपनी ने Vivo V60 को लांच किया था। जिसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा।

Vivo V60 Lite

बता दें, इस स्मार्टफोन को कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जैसे कि, अगर आप 8GB के RAM और 128GB की स्टोरेज को खरीदते हैं तो आपको इसकी कीमत 36,999 रुपये पड़ेगी। वहीं 8GB + 256 GB की कीमत 38,999 रुपये। जबकि 12GB + 256GB का प्राइस 40,999 रुपये और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का 45,999 रुपये का है।

Vivo V60 स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जैसे कि, Auspicious Gold, Mist Grey और Moonlit Blue कलर्स। बता दें, इस स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो वह आपको 5,000 निट्स मिल जाएगा।

वहीं इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बनाया गया है। जो Funtouch OS पर काम करता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए चार वर्ष के OS अपग्रेड और छह वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट दिया है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment