---Advertisement---

Vivo X Fold 5 लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X Fold 5

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपना शानदार फोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह बुक स्टाइल फोल्डेबल स्माटफोन है। फोन की कवर डिस्प्ले 6.53 इंच और 8.03 इंच का इनर फ्लेक्सिबल पैनल मिल जाएगा। वहीं दोनों डिसप्ले का पीक ब्राइटनेस 45,00 निट्स है।

Vivo X Fold 5 Price

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन कई वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर आप 12 GB रैम और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को मार्केट में खरीदेंगे तो इसकी कीमत 84 हजार रुपए पड़ेगी। लेकिन अगर आप 12 GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले फोन को खरीदेंगे तो उसकी कीमत आपको 95900 पड़ेगी।

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – CNY 6,499 (लगभग ₹84,000)
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज – CNY 7,999 (लगभग ₹95,900)
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज – CNY 8,499 (लगभग ₹1,01,900)
  • 16GB RAM + 1TB स्टोरेज – CNY 9,499 (लगभग ₹1,14,000)

बता दें कि 16 GB + 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,01,900 रुपये है और 16 GB + 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,14,000 रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की शानदार स्मार्टफोन को तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिसमें व्हाइट ग्रीन ब्लैक शामिल है। वही इस फोन की बिक्री कंपनी के ई स्टोर और कुछ ई-कॉमर्स साइट के जरिए 2 जुलाई से शुरू की जाएगी।

X Fold 5 का स्पेसिफिकेशंस

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में इनर डिस्पले 8.03 इंच का है। वहीं 6.53 इंच 8T LTPO आउटर स्क्रीन है। इसी के साथ इन दोनों पैनल में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। वही 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी मिलेगा जिससे धूप में भी इस फोन को आसानी से चला सकते हैं। Vivo X Fold 5 में तगड़ा प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो कि Snapdragon 8 Gen 3 है।

Vivo X Fold 5

फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो OriginOS 5 पर काम करता है। Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और वहीं 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। बात की जाए टेलीफोटो कैमरा की तो वह भी आपको 50 मेगापिक्सल का मिलेगा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ।

फीचरविवरण
मेन इनर डिस्प्ले8.03 इंच 8T फ्लेक्सिबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस
आउटर स्क्रीन6.53 इंच 8T LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड OriginOS 5
रियर कैमरा50MP (Primary) + 50MP (Ultra-Wide) + 50MP (3x Periscope Telephoto)
एप्पल डिवाइसेज कम्पैटिबिलिटीiPhone, AirPods, MacBook, Apple Watch, iCloud
बैटरी6000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग
ठंड में परफॉर्मेंस-20°C में भी कार्य करने की क्षमता
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड माउंटेड
थिकनेसफोल्ड करने पर: 9.2mm | अनफोल्ड करने पर: 4.3mm
वजनलगभग 217 ग्राम

Vivo ने इस स्मार्टफोन को लेकर यह बताया है कि, यह Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन Apple के इकोसिस्टम के साथ उपयुक्त है। इसी के साथ इसमें अभी कुछ जोड़ा गया है। जो iPhone, AirPods, MacBook, Apple Watch और iCloud है। कंपनी ने दावा किया की शानदार स्मार्टफोन को इन डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है

X Fold 5 फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो 80 वॉट और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसी के साथ कंपनी ने दावा किया है कि, फोन – 20 डिग्री सेल्सियस में भी आसानी से काम कर सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइट पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

जिससे यूजर की सिक्योरिटी बनी रहे। बात की जाए स्मार्टफोन की थिकनेस की तो या फोन फोल्ड करने पर 9.2 mm का हो जाएगा। वहीं अनफोल्ड के साथ 4.3mm का होगा। और इस फोन का कुल भार 217 ग्राम है। देखा जाए तो देश में फोल्डेबल फोन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि यह दिखने में स्टाइलिश और इसमें दमदार प्रोसेसर का इस्तमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: POCO F7 भारत में 24 जून को लॉन्च: 7550mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment