---Advertisement---

Vivo X Fold 5 Launch: Apple iCloud कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है फोल्डेबल फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X Fold 5

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo एक ऐसा फोन ब्रांड बन चुका है जो हर किसी को बेहद पसंद आता है। यह कंपनी एक बार फिर Vivo X Fold 5 को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि, कंपनी इस फोन के डिजाइन और कलर के बारे में काफी जानकारी दी है।

इस फोन में आपको 8T और LTPO मेन और कवर डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन के स्क्रीन के लिए Zeiss Master का कलर सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

कब किया जाएगा लॉन्च ?

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में 25 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि यह फोन X Fold 3 स्मार्टफोन से काफी हल्का और मजबूत होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन के लिए चीन में प्री ऑर्डर की बुकिंग शुरू हो गई है।

Vivo X Fold 5

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन आपको फ्लैट कवर डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स में देखने को मिल जाएगा। इस फोन के फ्रंट सेंटर में आपको होल पंच स्लॉट भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिख जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन को व्हाइट, ग्रीन और टाइटेनियम कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X Fold 5 FEATHERS AND SPECIFICATIONS

Vivo X Fold 5 फोन को लेकर कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर, Han Boxiao ने यह दावा किया है कि यह फोन फीचर और परफॉमेंस में काफी शानदार है। इसी के साथ उन्होंने Vivo X Fold 5 के बारे में बताया कि यह पहला ऐसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जो एप्पल के आईक्लाउड से कनेक्ट आसानी से कर पाएगा।

जिससे इस फोन के यूजर फाइल मैनेजर के जरिए आईक्लाउड में फाइल को आसानी से बिना किसी समस्या के एक्सेस कर पाएंगे। इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी मिलेगा। जी हां, Boxiao ने इस फोन के कैमरा सेटअप के बारे में भी बताया।

फ़ीचरX Fold 5Vivo Y400 Pro
iCloud सपोर्टहाँ, पहला Android जो iCloud से कनेक्ट करेगा❌ नहीं
MacBook एक्सटेंडेड स्क्रीनहाँ❌ नहीं
प्रोसेसरजानकारी नहीं (लेकिन हाई-एंड चिप संभव)MediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले8T LTPO, दोनों डिस्प्ले 4,500 निट्स ब्राइटनेस6.77″ AMOLED
डिस्प्ले फीचरTÜV Rheinland Eye Protection 3.0, Zeiss Colorजानकारी नहीं
रियर कैमरा50MP ट्रिपल कैमरा (Periscope Telephoto)50MP Sony IMX882 (Dual Camera Setup)
सेल्फी कैमरा32MP (इनर और आउटर डिस्प्ले दोनों पर)जानकारी नहीं
लॉन्च स्थितिघोषित, कैमरा सैंपल शेयर हुएजल्द भारत में लॉन्च संभावित

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट मिल जाएगा। बात की जाए इनर और आउट डिस्प्ले की तो वहां भी आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों से फोल्डेबल फोन की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है।

इस स्मार्टफोन में आपको 8T LTPO मेन और कवर स्क्रीन और इसी के साथ हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग भी मिलेगा। जबकि दोनों डिस्प्ले में आपको 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी मिलेगा जिससे आप अपने फोन को धूप में भी आसानी से चला पाएंगे। इसी के साथ बहुत जल्द Vivo का Y400 Pro भी लॉन्च होने वाला है। यह फोन भारत में पेश किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा और बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको एक धमाकेदार प्रोसेसर मिलेगा जो की MediaTek Dimensity 7300 है। इसमें आपको डबल कैमरा यूनिट मिलेगा। जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़े: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment