---Advertisement---

Vivo X Fold 5 और X200 FE आज भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और लाइवस्ट्रीम डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X Fold 5

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo आज यानी 14 जुलाई को भारतीय बाजार में अपने नए शानदार फोन को लॉन्च करने वाला है जिसमें एक फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन और दूसरा प्रीमियम कॉम्पैक्ट फोन शामिल है। इस दोनों फोन का नाम Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE है। बता दें कि, यह दोनों बेहद शानदार फोन होने वाले हैं। वहीं Vivo X Fold 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन चिपसेट का इस्तमाल किया गए गया है।

Vivo X Fold 5, X200 FE लॉन्च इवेंट कब और कहां देखें

Vivo X Fold 5 और X200 FE स्मार्टफोन को आज यानी 14 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का लॉन्च इवेंट आप कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। यह एक बेहतरीन फोन में जिसमें कई तगड़े फीचर मिलेंगे।

Vivo X Fold 5, X200 FE Specifications (Expected)

Vivo X200 FE

Vivo X200 FE स्मार्टफोन में आपको 6.31 इंच का डिसप्ले मिल जाएगा। वहीं इस फोन में शानदार कैमरा भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसमें आपको रियर ड्यूल कैमरा मिल जाएगा जो कि 50MP का है। यहीं नहीं आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिलेगा। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें आपको 6,500mAh की तगड़ी बैटरी भी मिलेगी।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.31 इंच HD+ डिस्प्ले
रियर कैमराड्यूल कैमरा सेटअप – 50MP + 8MP (अल्ट्रा वाइड)
फ्रंट कैमराजानकारी नहीं (लीक नहीं हुआ)
बैटरी6,500mAh
चार्जिंग90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300+ (ऑक्टा-कोर)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित FunTouch OS 15
प्रोटेक्शन रेटिंगIP68 और IP69 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंट
खास फीचर्सदमदार बैटरी, हाई कैमरा क्वालिटी, लेटेस्ट Android सपोर्ट

जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन को कई दमदार फीचर्स के साथ तैयार किया है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। Vivo X200 FE स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Vivo FunTouch OS 15 पर काम करता है।

Vivo X Fold 5

वहीं बात कि जाए Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन की तो इसमें चमकाने कई तगड़े फीचर्स को जोड़ी है। जिससे इस फोन का परफॉमेंस और भी तगड़ा हो गया है। बता दें कि, Vivo के फोल्डेबल फोन में आपको 8.03 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। जो कि 2K+ 8T LTPO AMOLED प्राइमरी डिसप्ले है।

Vivo X Fold 5

इस स्क्रीन का रिफ्रेंस रेट 120Hz है। पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स मिल जाएगा। वहीं वो 6.53 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। Vivo X Fold 5 में शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 है। इसी के साथ इसमें 16GB रैम से लेकर 1TB स्टोरेज होने की संभावना है। यह भी एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो Funtouch OS 15 पर काम करता है।

फीचरविवरण
प्राइमरी डिस्प्ले8.03 इंच 2K+ 8T LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस
कवर डिस्प्ले6.53 इंच Full HD+ LTPO AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम और स्टोरेज16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज (संभावित)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित FunTouch OS 15
रियर कैमराट्रिपल कैमरा सेटअप:

कैमरा सेटअप की बात करें तो X Fold 5 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल जाएगा। वहीं 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा। बात की जाए तो यहां भी आपको 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

खास बात यह है कि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे के लिए आपको 20MP का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको तगड़ी बैटरी भी मिलेगी। जो 6,000mAh है। इसमें आपको 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को ड्यूराबिलिटी के लिए IPX9+ रेटिंग मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: OnePlus लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment