---Advertisement---

Vivo X100 Pro 5G पर ₹34,000 की छूट! 16GB रैम, ट्रिपल कैमरा और 100W चार्जिंग वाला दमदार फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
VIVO X100 Pro 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

VIVO X100 Pro 5G एक शानदार स्मार्टफोन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जबसे इस फोन को लॉन्च किया गया है यह लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। बता दें कि, इस शानदार से फोन में आपको 16GB रैम, AMOLED स्क्रीन, Zeiss ब्रांडिंग के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा मिल जाएगा। खास बात यह है कि, VIVO X100 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 5400mAh की बढ़ बैटरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको पावरफुल चिपसेट मिल जाएगा। जो इसे और भी ज्यादा दमदार बनाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Amazon पर इस वक्त धमाकेदार डिस्काउंट चल रहा है। वहीं, VIVO X100 Pro 5G के फोन पर कंपनी 38% का सीधा छूट दे रही है। इतना ही नहीं, इस फोन पर आपको बैंक ऑफर, और कैशबैक भी मिलेगा। जिससे फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो, फोन पर 34 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट पाने का मौका है। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर डिटेल के बारे में…

VIVO X100 Pro 5G डिस्काउंट

VIVO X100 Pro 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। आप सभी को बता दें कि, कंपनी ने यह फोन जनवरी 2024 में लॉन्च किया था। जिस समय इसकी लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये थी। लेकिन अब इस फोन पर आपको भारी छूट Amazon दे रही है। Amazon ने फोन को 38% सीधे डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। जिसके बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। फोन को 30 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन का नामVivo X100 Pro 5G
लॉन्च डेटजनवरी 2024
लॉन्च प्राइस₹89,999
सेल प्लेटफॉर्मAmazon
डिस्काउंट प्रतिशत38% (सीधा डिस्काउंट)
डिस्काउंट के बाद कीमत₹59,999
कुल बचत₹30,000
बैंक ऑफर (Amazon Pay ICICI Card)₹3,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट (Prime Members के लिए)
अन्य बैंक ऑफर (EMI ट्रांजैक्शन)₹1,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
कुल प्रभावी कीमत₹55,499 से ₹34,500 (एक्सचेंज और बैंक ऑफर सहित)
मुख्य फीचर्स16GB RAM, ट्रिपल कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग

इतना ही नहीं VIVO X100 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको बैंक ऑफर भी दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स के द्वारा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फोन पर आपको 3000 रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। देखा जाए तो, VIVO X100 Pro 5G फोन को 34,500 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Vivo X100 Pro Specifications

VIVO X100 Pro 5G

Vivo X100 Pro में आपको 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें आपको 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो Vivo की नई V3 इमेजिंग चिप से भी लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है।

VIVO X100 Pro 5G कैमरा

Vivo X100 Pro में Zeiss की ब्रैंडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, इसके मेन सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 1 इंच सेंसर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
रियर कैमरा सेटअपZeiss ब्रांडिंग वाला ट्रिपल कैमरा
प्राइमरी कैमरा50MP Sony IMX989 (1 इंच सेंसर) OIS सपोर्ट के साथ
अल्ट्रा वाइड कैमरा50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस
टेलीफोटो कैमरा50MP सुपर-टेलीफोटो कैमरा (4.3x ऑप्टिकल जूम)
डिजिटल जूम100x तक (प्राइमरी और टेलीफोटो दोनों)
सेल्फी कैमरा32MP फ्रंट कैमरा
वीडियो फीचर्स4K रिकॉर्डिंग, AI स्टेबलाइजेशन, नाइट मोड सपोर्ट
बैटरी कैपेसिटी5,400mAh
चार्जिंग (वायर्ड)100W फास्ट चार्जिंग
चार्जिंग (वायरलेस)50W फास्ट चार्जिंग
वॉटर/डस्ट रेटिंगIP68 सर्टिफाइड
वजन225 ग्राम

टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है। प्राइमरी शूटर और टेलीफोटो कैमरा दोनों ही 100x तक डिजिटल जूम ऑफर करते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा इस फोन में दिया गया है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है।

Vivo X100 Pro में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोन में 5,400mAh की बैटरी है। इसका वजन 225 ग्राम है।

लेखक की राय

VIVO X100 Pro 5G अपनी शानदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ एक फ्लैगशिप स्तर का अनुभव देता है। Zeiss ब्रांडिंग वाला कैमरा इसे फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास बनाता है। भारी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ यह फोन अब और भी किफायती हो गया है। कुल मिलाकर, VIVO X100 Pro 5G इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन डील साबित होता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment