---Advertisement---

Vivo X300 Pro, Vivo X300 लॉन्च: 200MP कैमरा और 1TB स्टोरेज वाले धाकड़ स्मार्टफोन्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
VIVO X100 Pro 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo X300 Pro, Vivo X300 : वीवो ने अपने नए फ्लैगशिप कैमरा फोन Vivo X300 Pro और Vivo X300 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं, इन दोनों फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक का लेटेस्ट डायमेंसिटी 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा प्रो फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

कितनी है कीमत

चीन में Vivo X 300 की कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) से स्टार्ट होती है। वहीं, इस कीमत पर आपको 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएगा। जबकि 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 58,400 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल भी आते हैं, इनकी कीमत क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 62,100 रुपये), CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 72,900 रुपये) हैं। यह फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी कलर (चीनी से अनुवादित) रंगों में आता है।

वेरिएंटकीमत (लगभग भारतीय रुपये में)
Vivo X300 (12GB + 256GB)₹54,700
Vivo X300 (16GB + 256GB)₹58,400
Vivo X300 (12GB + 512GB)₹62,100
Vivo X300 (16GB + 512GB)₹65,900
Vivo X300 (16GB + 1TB)₹72,900
Vivo X300 Pro (12GB + 256GB)₹65,900
Vivo X300 Pro (16GB + 1TB – Satellite Edition)₹1,03,200

वहीं चीन में Vivo X300 Pro (12GB + 256GB) की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (करीब 65,900 रुपये) है। जबकि, टॉप वेरियंट 16GB + 1TB सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन की कीमत CNY 8,299 (करीब 1,03,200 रुपये) है।

Vivo X300 Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo X300 Pro में आपको 6.78-इंच BOE Q10+ LTPO OLED 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, LPDDR5x रैम और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 16-आधारित OriginOS 6 पर चलता है।

Vivo X300 Pro
फीचरविवरण
प्राइमरी कैमरा50MP (OIS सपोर्ट के साथ)
अल्ट्रा वाइड कैमरा50MP
पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा200MP (OIS सपोर्ट के साथ)
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी6,510mAh
चार्जिंग90W वायर्ड, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS
पोर्टUSB Type-C (USB 3.2 Gen 1)

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Vivo X300 Pro में आपको 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा। लेकिन, प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं, इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं, फोन में आपको 6,510mAh की बैटरी मिल जाएगी।जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बात करे बाकी फीचर्स की तो इसमें आपको वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-सी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Vivo X300: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo X300 में एक्स300 प्रो जैसा ही चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, बिल्ड, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलेगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, इस फोन में प्रो से छोटी बैटरी (6,040mAh) और 6.31-इंच 1.5K की डिस्प्ले मिलती है। अन्य फीचर्स प्रो वेरियंट जैसे ही हैं।

लेखक की राय

Vivo X300 Pro और X300 दोनों ही फोन फ्लैगशिप कैमरा सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन करते नजर आते हैं।
Dimensity 9500 चिपसेट और 200MP पेरिस्कोप कैमरा इन्हें प्रीमियम रेंज में अलग पहचान दिलाते हैं।
X300 Pro का सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर और दमदार बैटरी इसे एक फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन बनाता है।
कुल मिलाकर, Vivo की यह X300 सीरीज़ कैमरा, परफॉर्मेंस और डिजाइन — तीनों मोर्चों पर बेहद प्रभावशाली है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment