---Advertisement---

Vivo X500: 7000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X500

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo X500 स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। देखा जाए तो, पेशकश से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियां तेज हो गई है। वहीं, कंपनी हाल ही में Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर दी है। जिसके बाद Vivo X500 को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं।

उम्मीद यह जताई जा रही है कि, कंपनी लाइनअप में Vivo X400 को बाहर कर सकती है। जिसके बाद सीधे Vivo X500 के लॉन्च की संभावना बन रही है। Vivo X500 की बैटरी के बारे में एक बड़ी जानकारी लीक में सामने आई है। आइए जानते हैं विस्तार से।

Vivo X500 बैटरी ?

Vivo X500 के लॉन्च से पहले बैटरी स्पेसिफिकेशंस को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया गया है। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि, इस फोन में कंपनी 7000mAh की बैटरी दे सकती है। Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से यह खुलासा किया गया है। कहा गया है कि बैटरी क्षमता के मामले में कंपनी आने वाली सीरीज में बड़ी छलांग लगा सकती है।

Vivo X300 specifications

Vivo X300 एक शानदार स्मार्टफोन है। वहीं, देखा जाए तो इस फोन में आपको 6040mAh की बैटरी मिल जाती है। वहीं, सीरीज के Pro मॉडल में 6510mAh की बैटरी दी गई है। टिप्स्टर की मानें तो कंपनी अपकमिंग सीरीज में स्पेसिफिकेशंस का पैमाना और भी ऊपर सेट करने जा रही है। जिसके अनुसारआने वाली सीरीज के मॉडल्स कम से कम 7000mAh बैटरी से लैस होंगे।

VIVO X500
मॉडलबैटरी क्षमताखास जानकारी
Vivo X3006040mAhवर्तमान मॉडल, बड़ी बैटरी के साथ बेहतरीन बैकअप
Vivo X300 Pro6510mAhइससे भी बड़ी बैटरी, बेहतर पावर एफिशियंसी
Vivo X300 Ultra (अपकमिंग)7000mAh (उम्मीद)टिप्स्टर के अनुसार अपग्रेड की शुरुआत इसी मॉडल से
Vivo Upcoming Midrange Series9000mAh (अफवाह/टिप्स्टर रिपोर्ट)मिडरेंज फोन्स में बहुत बड़ा बैटरी अपग्रेड
चाइनीज स्मार्टफोन ट्रेंडलगभग 7000mAhअधिकतर ब्रांड्स इसी रेंज की बैटरी दे रहे हैं

उम्मीद यह जताई जा रही है कि, इस अपग्रेड की शुरुआत कंपनी Vivo X300 Ultra स्मार्टफोन से कर सकती है। वहीं, इसी के साथ यह भी कहा गया है कि यह फोन सीरीज के अन्य दो मॉडल्स से बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर के अनुसार, वीवो मिडरेंज में स्मार्टफोन्स की बैटरी क्षमता काफी बड़ी हो सकती है। जो कि, 9000mAh है। ट्रेंड भी यही कह रहा है। अगर इस समय आ रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को देखें तो लगभग हरेक चाइनीज प्लेयर फोन में 7000mAh के लगभग बैटरी दे रहा है। जल्द ही यह स्केल और भी ऊपर सेट होने वाला है।

लेखक की राय

Vivo X500 में 7000mAh की बैटरी का लीक इसे पावर यूज़र्स के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बनाता है।
Vivo पहले से ही X300 सीरीज में बड़ी बैटरी दे रहा है, और X500 में यह अपग्रेड नई प्रतिस्पर्धा खड़ी कर सकता है।
अगर कंपनी 9000mAh तक की बैटरी वाले मिड-रेंज फोन लाएगी, तो बैटरी सेगमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, Vivo X500 सीरीज लंबे बैकअप और बेहतर परफॉर्मेंस चाहने वाले यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment