---Advertisement---

Vivo Y300c लॉन्च: 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ धांसू एंट्री, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स ?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo Y500

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बाजार में नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करता रहता है। वहीं एक बार फिर चीन के बाजारों में अपने नए 5G फोन Vivo Y300c को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बात की जाए इस फोन की स्क्रीन की तो 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। जो फोन चलाने के एक्सपीरियंस को और भी शानदार कर देता है। यह फोन 3 कलर ऑप्शन में मौजूद है। चलिए जानते हैं Vivo Y300c फोन के बारे में …

Vivo Y300c Price

Vivo Y300c एक बेहतरीन फोन हैं। जिसमें आपको दमदार फीचर मिलेंगे। Vivo इस फोन में 12GB/256GB का स्टोरेज दे रहा हैं इस वेरिएंट की कीमत 1399 युआन भारतीय मुद्रा में 16,629 रुपये है वहीं 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको 1599 युआन मतलब 19,006 रुपए पड़ेगी।

वेरिएंटकीमत (युआन)कीमत (भारतीय रुपये)कलर ऑप्शन
12GB + 256GB¥1399₹16,629 (लगभग)स्टार डायमंड ब्लैक, स्नो व्हाइट, ग्रीन पाइन
12GB + 512GB¥1599₹19,006 (लगभग)स्टार डायमंड ब्लैक, स्नो व्हाइट, ग्रीन पाइन

लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा कि नहीं । यह फोन आपको डायमंड ब्लैक, स्नो व्हाइट और ग्रीन पाइन कलर में मिल जाएंगे l जो कि बेहद दमदार कलर है।

Vivo Y300c Specifications

Vivo Y300c में आपको 6.77 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाएगी जो AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है। इस फोन का रेजॉल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। वहीं रिफ्रेश रेट 120Hz है। बात की जाए टच सैंपलिंग रेट की तो वह आपको 300Hz तक मिल जाएगा। Vivo Y300c में आपको एक तगड़ा प्रोफेसर मिल जाएगा जो Y300c में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.77 इंच AMOLED फ्लैट डिस्प्ले
रेजोल्यूशन2392 x 1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
टच सैंपलिंग रेट300Hz
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर
GPUMali-G57
5G सपोर्टहाँ (इंटीग्रेटेड मॉडेम के साथ)
बैटरी6,500mAh
फास्ट चार्जिंग44W
रिवर्स चार्जिंगहाँ (वायरलेस डिवाइसेस के लिए)
रियर कैमरा50MP (f/1.8) + 2MP बोकेह (f/2.4)
फ्रंट कैमरा8MP (f/2.05)
RAM12GB LPDDR4X
स्टोरेज256GB / 512GB UFS 2.2
OSAndroid 15 बेस्ड OriginOS 15
सिक्योरिटीफेस वेक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डाइमेंशन163.57 x 76.18 x 7.79mm / 7.85mm (Green Pine)
वजन199.9 ग्राम
कनेक्टिविटीड्यूल सिम, 5G, Bluetooth 5.4, USB-C, GPS

इस फोन में gpu भी दिया गया है जो Mali-G57 है। शानदार फोन में आपको तगड़ी बैटरी भी मिलेगी जो 6,500mAh है। जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है l इस फोन की सबसे खास बात यह है कि वायरलेस चार्जिंग भी देता है जी हां अगर आपके पास एयरफोन है जो वायरलेस है तो वह उसको भी आसानी से चार्ज कर देगा। Vivo Y300c एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो OriginOS 15 पर काम करता है।

Vivo Y300c

Vivo Y300c कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको एक शानदार कैमरा मिलेगा। जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलेगा और 2 मेगापिक्सल का आपको सेकेंडरी कैमरा मिलेगा वही बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिससे कि आप अपनी सेल्फी और वीडियो आसानी से बना और ले सकते हैं।

Vivo Y300c फोन के डायमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.57 मिमी, चौड़ाई 76.18 मिमी, मोटाई 7.79 मिमी जो स्टार डायमंड ब्लैक और स्नो व्हाइट की है और 7.85 मिमी (ग्रीन पाइन) और वजन 199.9 ग्राम है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे ब्लूटूथ वाई-फाई यूसीबी टाइप सी पोर्ट और gps इत्यादि। देखा जाए तो यह फोन कम कीमत में अभी तक का सबसे शानदार फोन है।

यह भी पढ़े: iPhone 15 Plus की कीमत में आया भूकंप! अब मिल रहा है आधे दाम में

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment