---Advertisement---

Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ सबको देगा टक्कर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
vivo y400 5g

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करता है। इसी बीच एक बार फिर कंपनी ने Vivo Y400 Pro 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह काफी शानदार फोन है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे।

Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। जो 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें एक तगड़ा प्रोफेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है। सेल्फी लेने के लिए इसमें एक शानदार कैमरा दिया गया जो 32 MP का है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है और इसके साथ इसमें आपको 5500 mAh की बैटरी मिल जाएगी। चलिए Vivo Y400 Pro 5G फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….

Vivo Y400 Pro 5G Price

Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको कई वेरिएंट मिल जाएंगे। इसी के साथ अगर आप 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 24,999 रुपए पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ अगर आप 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो उसकी कीमत आपको 26,999 रुपए पड़ेगी।

वेरिएंटकीमतसेल डेट और प्लेटफॉर्म्स
8GB RAM + 128GB स्टोरेज₹24,99927 जून से Amazon, Flipkart, Vivo India Online Store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध
8GB RAM + 256GB स्टोरेज₹26,999प्री-बुकिंग आज से शुरू, सेल 27 जून से

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 27 जून से यह ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन फ्लिपकार्ट वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से आपको मिल जाएगा। लेकिन इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

Vivo Y400 Pro 5G

इस Vivo Y400 Pro फोन में आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे जैसे व्हाइट, फेस गोल्ड और नेबुला पर्पल कलर।
लॉन्च ऑफर के तहत आपको कई सारे ऑफर मिलेंगे अगर आप इस फोन को SBI CARD,DPS CARD, IDFC कार्ड,YES BANK,BOB इत्यादि से आप भुगतान करते हैं तो आपको 10% का तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा और 10 माह तक जीरो डाउन पेमेंट भी शामिल है।

Vivo Y400 Pro 5G Specifications

Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो वह आपको 120Hz मिल जाएगा। इसमें आपको 4,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। जिससे आप इस फोन को धूप में भी आसानी से चला पाएंगे। इस फोन में तगड़ा प्रोफेसर का इस्तमाल किया गया है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले6.77-इंच Full HD+ AMOLED, 2392×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 (4nm), ऑक्टा-कोर 2.5GHz
GPUMali-G615 MC2
RAM और स्टोरेज8GB LPDDR4X RAM, 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित FuntouchOS 15
बैटरी और चार्जिंग5500mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा50MP Sony IMX882 (f/1.79, OIS) + 2MP डेप्थ कैमरा (f/2.4)
फ्रंट कैमरा32MP (f/2.45)
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले
डाइमेंशन163.72 x 75 x 7.49mm (नेबुला पर्पल) / 7.72mm (फेस्ट गोल्ड), वजन 182g
कनेक्टिविटी5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C
IP रेटिंगIP65 – डस्ट और वाटर स्प्लैश रेसिस्टेंट

जो ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm है। इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB 256GB की स्टोरेज मिल जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo Y400 Pro 5G कैमरा

Vivo Y400 Pro 5G कैमरा सेटअप की बात करें तो आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 2 मेगापिक्सल का आपको डेप्थ कैमरा दिया जाएगा बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

Vivo Y400 Pro फोन की डाइमेंशन की बात करें तो आपको लंबाई 163.72 mm मिल जाएगी और वही चौड़ाई 75 mm और बात की जाए मोटाई की तो वह आपको 7.49mm मिलेगी जो नेबुला पर्पल कलर की है। लेकिन फेस्ट गोल्ड की मोटाई की बात करें तो वह 7.72mm है

फोन की वजन की बात करें तो वह 182 ग्राम है। इस फोन में भी आपके सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि। इस फोन को धूल और पानी के बचाव के लिए IP65 की रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़े: Snapchat New OS Users 1 Superb Experience कर पाएंगे Smartwatch में,अभी चेक करे

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment