---Advertisement---

Vivo Y500 लॉन्च: 12GB रैम और 50MP कैमरे के साथ, बैटरी कैपेसिटी ने सबको चौंकाया

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo Y500

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Vivo आज के समय एक जाना माना ब्रांड है। वहीं मार्केट में दबदबा बरकरार रखने की लिए Vivo Y500 को लॉन्च किया है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा।

इतना ही नहीं इसमें तगड़ा प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि 4nm MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है। वहीं इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो चलिए जानते हैं Vivo Y500 के बारे में विस्तार से…

Vivo Y500 प्राइस

कीमत की बात करें तो Vivo Y500 का 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 1,399 (करीब 17,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है, जबकि 8GB + 256GB की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,700 रुपये) रखी गई है। 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 1,799 (करीब 22,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 1,999 (24,700 रुपये) में उपलब्ध होगा।

वेरिएंटस्टोरेजकीमत (CNY)कीमत (लगभग INR)
8GB + 128GB128GBCNY 1,399₹17,000
8GB + 256GB256GBCNY 1,599₹19,700
12GB + 256GB256GBCNY 1,799₹22,000
12GB + 512GB512GBCNY 1,999₹24,700

खास बात यह है कि, Vivo Y500 कई रंगों के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, Black, Glacier Blue और Dragon Crystal Purple है। वहीं प्री-ऑर्डर्स बुकिंग चीन के लिए शुरू हो चुकी हैं और शिपिंग 5 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo Y500 Features and Specifications

जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo Y500 स्मार्टफोन Android 15-के आधार पर बना है जो OriginOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 6.77-इंच FHD+ (2,392 x 1,080) AMOLED डिस्पले मिल जाएगी। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं और HDR10+ सपोर्ट मिलता है।

बता दें कि, इस इस फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा। जो कि, 4nm MediaTek Dimensity 7300 है, जो ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर के साथ आता है। इसके साथ Mali-G615 GPU, 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन्स को जोड़ा गया है।

Vivo Y500

रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा यूनिट है, जबकि फ्रंट में 8MP शूटर शामिल है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको वह सभी ऑप्शन मिलेंगे जो एक फ्लैगशिप फोन में दिखाई देते हैं। जैसे कि 5G, 4G VoLTE, Wi‑Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS/GLONASS/Beidou और USB Type‑C 2.0 शामिल हैं। खास बात यह है किस इस फोन में आपको काफी बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि, 8,200mAh है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

इतना ही नहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इस फोन को IP68, IP69 और IP69+ की रेटिंग मिली हुई है। Vivo Y500 का वजन 213g है और मोटाई 8.23mm है।

यह भी पढ़ें: HP Omen 16 (2025) Gaming Laptop भारत में लॉन्च: 240Hz Display और RTX 5070 Ti GPU के साथ

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment