Wobble अगले महीने स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने जा रहा है। देखा जाए तो, कंज्यूमर टेक ब्रांड भारतीय बाजार में अपना पहले स्मार्टफोन को लेकर आ रहा है, जिसकी घोषणा आने वाले हफ्तों में हो जाएगा। बता दें कि, आने वाले अगले महीने एक इवेंट आयोजित होगा, जहां पर आगामी स्मार्टफोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।
वोबल बेंगलुरु बेस्ड Indkal टेक्नोलॉजी का ब्रांड है जो वर्तमान में डिस्प्ले और स्मार्टफोन की पेशकश करता है। लेकिन, Wobble ने अभी तक अपने इस आगामी फोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन उड़ती ख़बरों से पता चला है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट होगा। आइए Wobble के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Wobble का पहला फोन कब होगा लॉन्च
Wobble अपना पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर को नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद में यह फोन 2025-26 के दौरान अन्य ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद होगा। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और तैयार किया गया प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। वोबल के आगामी स्मार्टफोन का नाम अभी सामने नहीं आया है और कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Wobble ने एक टीजर इमेज भी साझा की है। जिसमें आपको इस आगामी स्मार्टफोन का साइड व्यू देखने को मिलेगा। जिससे यह भी पता चल जाता है कि यह फोन काफी स्लिम है। जिसे लेकर ऐसा प्रतित होताहै कि इसका प्रोफाइल स्लिम है और फ्लैट फ्रेम है। इसके रियर में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। फोटो में पावर और वॉल्यूम बटन नजर आ रहे हैं जो कि फ्रेम के साथ एक ही जगह पर लगे हुए हैं।
Wobble में क्या है खास ?
सितंबर में अफवाहों में वोबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली थी। वहीं, यह पहले IMEI डाटाबेस और गीकबेंच पर मॉडल नंबर WB25SPMTA15P2 के साथ देखा गया था। वहीं, इन लिस्टिंग से स्मार्ट के चिपसेट और इसके एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के बारे में जानकारी मिली थी। उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि, आगामी स्मार्टफोन का नाम Wobble 1 होने वाला है।
वहीं इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कथित तौर पर Wobble 1 में 8GB RAM मिल सकता है। आगामी फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। वहीं, Wobble का आगामी स्मार्टफोन भारत और दुनिया भर के युवा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर फोन से संबंधित ज्यादा अपडेट सामने आने की उम्मीद है।
लेखक की राय
Wobble का पहला स्मार्टफोन भारत में प्रीमियम सेगमेंट में एक नया विकल्प बन सकता है।
भारतीय डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग इसे ‘मेड इन इंडिया’ कैटेगरी में खास बनाएंगे।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।
अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रही, तो Wobble भारतीय युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!











