Xiaomi का Xiaomi 16 बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी मिली है। वहीं यह फोन पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए Xiaomi 15 की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Xiaomi 16 सीरीज फीचर्स
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। बता दें कि, इस आगामी फोन में Xiaomi 16 में आपको 6.3 इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite 2 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।
इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का OmniVision कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN5 टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi 16 सीरीज में होगा कुछ खास ?
Xiaomi 16 स्मार्टफोन में आपको सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। वहीं यह HyperOS 3 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है। इस आगामी स्मार्टफोन में आपको 7,000 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। सूत्रों के अनुसार, आगामी इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro देखने को मिल सकते हैं।

इतना ही नहीं इस बार आप लोगों को एक नया कॉम्पैक्ट वेरिएंट Xiaomi 16 Pro Mini भी देखने को मिल सकता है। Xiaomi 16 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। वहीं इसमें 6,300 mAh की बड़ी बैटरी R-एंगल डिजाइन और लिथियम पॉलिमर कंपोजिशन के साथ मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में में बैक पर बड़े प्राइमरी कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ पावरफुल इमेजिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
Xiaomi 16 सीरीज कब होगी लॉन्च ?
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने यह बताया था कि Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन 24 और 26 सितंबर के बीच में कभी भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन अभी तक इस टिप्सटर ने Xiaomi 16 सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, इस पोस्ट के कमेंट्स से ये शाओमी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज होने का संकेत मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Qualcomm का वार्षिक Snapdragon Summit अमेरिका के हवाई में 23 सितंबर से शुरू होना वाला है। वहीं कंपनी के अगले प्रोसेसर को लॉन्च किया जा सकता है।











