---Advertisement---

Xiaomi 17 लॉन्च: 16GB RAM, 50MP क्वाड कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फ्लैगशिप!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 17

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने अपने शानदार स्मार्टफोन Xiaomi 17 को आखिरकार 25 सितंबर को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन काफी शानदार है। इसमें तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। बता दें कि, Xiaomi 17 ने कंपनी के पुराने फोन Xiaomi 15 का अपग्रेड वर्जन है।

वहीं देखा जाए तो, डिस्प्ले पहले के जैसा ही कॉम्पैक्ट है और LTPO AMOLED पैनल है। सबसे खास बात यह है कि, इसमें तीन रियर कैमरा यानी कि, 50MP सेंसर पीछे और एक 50MP सेंसर आगे सेट किया गया है।

Xiaomi 17 Price, availability

Xiaomi 17 स्मार्टफोन काफी शानदार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बात करें कीमत की तो, अगर आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ खरीदते हैं तो उसकी कीमत आपको CNY 4,499 (लगभग 56,000 रुपये) पड़ेगी।

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: CNY 4,499 (लगभग ₹56,000)
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: CNY 4,799 (लगभग ₹60,000)
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज: CNY 4,999 (लगभग ₹62,000)

कलर ऑप्शन: White, Black, Blue, Pink
खरीदारी: कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध

वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,799 (करीब 60,000 रुपये) जबकि टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,999 (लगभग 62,000 रुपये) निर्धारित की गई है। वहीं इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर है और यह खरीदने के लिए कंपनी के ऑनलाइन सटोर में भी लिस्टेड है।

Xiaomi 17 specifications, features

Xiaomi 17 स्मार्टफोन Android 16 के आधार पर बना है जो HyperOS 3 पर काम करेगा। इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.3-इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,656×1,220 पिक्सल है। खास बात यह है कि, फोन का पैनल LTPO AMOLED है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। फोन का परफॉमेंस काफी शानदार है।

Xiaomi 17

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में आपको 16GB तक का रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल जाएगा। वहीं फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पावर देता है, जो वर्तमान में सबसे नया और पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर बताया जा रहा है।

फीचरविवरण
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16, HyperOS 3
डिस्प्ले6.3 इंच LTPO AMOLED, 2,656×1,220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
RAM16GB तक
स्टोरेज512GB तक
रियर कैमराक्वाड कैमरा: 50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी7,000mAh, 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
विशेष फीचर्सफ्लैगशिप परफॉमेंस, बड़े बैटरी अपग्रेड, शानदार फोटोग्राफी

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 17 स्मार्टफोन काफी शानदार है। ऐसे इसलिए क्योंकि, इसमें क्वाड कैमरा सिस्टम दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा है, इसी के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। बात करें फ्रंट कैमरे की तो उसमें भी 50 मेगापिक्सल लेंस का प्रयोग किया गया है।

Xiaomi 17 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि, 7,000mAh है। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले मॉडल की 5,400mAh यूनिट से बड़ा अपग्रेड है। यह बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। बात करें फोन के डाइमेंशन की तो, फोन का साइज 151.1×71.8×8.06mm और वजन करीब 191 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment