---Advertisement---

Xiaomi 17 जल्द होगा भारत में लॉन्च, इंटरनेशनल वेरिएंट Geekbench पर दिखा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 17

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की नई स्मार्टफोन सीरीज को बहुत ल जल्द इंटरनेशनल मार्केट में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सीरीज के बेस मॉडल का इंटरनेशनल वेरिएंट की बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर लिस्टिंग हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 17 कब होगा लॉन्च ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने यह बताया है कि बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर श्याओमी 17 की मॉडल नंबर – 25113PN0EG के साथ लिस्टिंग किया गया है। जबकि, इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।

फीचरजानकारी
Geekbench लिस्टिंग मॉडल नंबर25113PN0EG
सोर्सटिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd)
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
GPUAdreno 840
RAM (लीक्ड)12GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)जनवरी–फरवरी 2026
अन्य जानकारीइंटरनेशनल वेरिएंट की पहली पुष्टि Geekbench लिस्टिंग से

Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मॉडल में Adreno 840 GPU और 12 GB तक का RAM मिल सकता है। बता दें कि, यह फोन Android 16 पर बेस्ड हैं। जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगले वर्ष जनवरी या फरवरी में इंटरनेशनल मार्केट में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi 17 चीन में लॉन्च

हाल ही में एक अन्य टिप्सटर ने यह जानकारी दी थी कि, भारत में श्याओमी 17 और Xiaomi 17 Ultra की टेस्टिंग की जा रही है। जबकि, चीन में इस स्मार्टफोन के सीरीज में Xiaomi 17 Ultra को शामिल नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के साथ चीन में पेश किया जा सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज में बेस मॉडल के अलावा Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं।

Xiaomi 17 features

चीन में लॉन्च किए गए श्याओमी 17 में कंपनी 6.3 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (2,656×1,220 पिक्सल्स) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस दी है। वहीं, इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।

Xiaomi 17

खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में 16GB तक का RAM और 512GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। बता दें कि, Xiaomi 17 में क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.3 इंच LTPO AMOLED
रेज़ोल्यूशन2,656×1,220 पिक्सल्स
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस3,500 निट्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
RAM16GB तक
स्टोरेज512GB तक
रियर कैमराक्वाड कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी7,000mAh
चार्जिंग100W वायर्ड / 50W वायरलेस
स्पेशल फीचरLeica कोटिंग (कैमरा रिफ्लेक्शन कम करने के लिए)
सीरीज़ मॉडलXiaomi 17 Ultra (Same Processor + बेहतर कैमरा ऑप्टिक्स)

Xiaomi 17 की 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Xiaomi 17 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आगामी स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में नई Leica कोटिंग हो सकती है। इससे कैमरा रिफ्लेक्शंस को बहुत कम किया जा सकेगा।

लेखक की राय

Xiaomi 17 सीरीज अपने दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ फ्लैगशिप बाजार में बड़ी चुनौती पेश करने वाली है। चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स के फीचर्स देखकर साफ है कि यह सीरीज परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी—तीनों मोर्चों पर मजबूत साबित होगी। लॉन्च टाइमलाइन और अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट की टेस्टिंग के संकेत बताते हैं कि भारतीय यूजर्स को जल्द ही इसका इंतजार खत्म हो सकता।
कुल मिलाकर, Xiaomi 17 सीरीज हाई-एंड स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक आकर्षक और पावरफुल विकल्प बनने वाली है।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment