---Advertisement---

Xiaomi 17 Series Launch: 30 सितंबर को होगा धमाकेदार लॉन्च, जानें फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 17

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi 17 सीरीज को बहुत जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट को अभी सीक्रेट रखा गया है। लेकिन कुछ लीक के अनुसार, इस फोन को चीन में सितंबर के आखिरी डेट में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, Xiaomi 17 सीरीज में कई शानदार स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा। जो कि, Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max है। फिलहाल इसे चीन में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध किया गया है।

Xiaomi 17 सीरीज कब होगी लॉन्च ?

GizmoChina ने अननेम्ड सोर्सेस का हवाला देते हुए यह जानकारी साझा की है कि Xiaomi 17 सीरीज को चीन में 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, Xiaomi ने इस महीने लॉन्च कन्फर्म कर दिया। हालांकि, एक्सैक्ट डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है। इस लाइनअप में Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max मॉडल शामिल होंगे।

Xiaomi 17 सीरीज की प्री-बुकिंग चीन में Xiaomi Mall के जरिए की जा रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि, फोन के साथ Xiaomi Pad 8 सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा।

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Xiaomi 17 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस प्रोसेसर को देखकर कहा जा रहा है कि, नए मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आने वाला यह पहला डिवाइस हो सकता है।

Xiaomi 17

ब्रांड ने हाल ही में Xiaomi 17 Pro मॉडल्स का ‘Magic Back Screen’ शोकेस किया था। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, यह फीचर एक सेकेंडरी डिस्प्ले की तरह काम करता है लेकिन रियर कैमरा मॉड्यूल में इंटीग्रेटेड है। जिसकी सहायता से आपको कॉल नोटिफिकेशन दिखेगा और म्यूजिक कंट्रोल और स्टॉपवॉच जैसे विजेट्स रन कर सकते हैं।

Xiaomi 17 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

17 सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 15 लाइनअप से रिप्लेस किया जाएगा। जिसमें नंबर ’16’ स्किप कर दिया गया है। इसमें Leica-ब्रांडेड कैमरे, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Android 16-बेस्ड HyperOS 3 मिलने की संभावना है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.3-इंच LTPO, 120Hz, 1.1mm अल्ट्रा-थिन बेजल्स
बैटरी6,300mAh
चार्जिंग100W वायर्ड
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम) + 50MP अल्ट्रावाइड
सॉफ्टवेयरAndroid 16-बेस्ड HyperOS 3
फिंगरप्रिंट सेंसरअल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले
IP रेटिंगIP69
कैमरा ब्रांडिंगLeica-ब्रांडेड

लीक्स के अनुसार, 17 Pro में आपको 6.3-इंच का LTPO डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें आपको 1.1mm का अल्ट्रा-थिन बेजल्स भी मिलेगा। Pro मॉडल में 6,300mAh बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नजर आ सकता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा (5x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल किया गया है। वहीं इस फोन को IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

स्टैंडर्ड Xiaomi 17 में 6.3-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी मिल सकती है। जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं इस फोन IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है। इसके कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर: अब किसी भी ऐप से सीधे स्टेटस अपडेट करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment