---Advertisement---

Acer Aspire 16 AI: 27 घंटे की बैटरी लाइफ, Intel, AMD और Snapdragon चिप्स के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Acer Aspire 16 AI
---Advertisement---

Acer का लैपटॉप हर किसी को बहुत पसंद होता है, क्योंकि यह बहुत स्मूथ और शानदार चलता है। वही दूसरी तरफ मार्केट में टक्कर देने लिए ने Acer Aspire 16 AI लैपटॉप मार्केट में पेश कर दिया है। सुनने में आ रहा है कि उसमे वे सारी चीजें मौजूद हैं जो एक लैपटॉप को सबसे बेहतरीन बनता हैं। इसमें आपको सभी लेटेस्ट वर्जन के चिपसेट मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं Aspire 16 AI लैपटॉप की खासियत…

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप में अपको आज के यानी कि लेटेस्ट जेनरेशन के Intel, AMD, और Snapdragon चिप सेट्स आसानी से मिल जायेंगे। ऐसा सुनने में आ रहा है की इसकी बैटरी लाइफ काफी शानदार है। जो इस ;लैपटॉप को पॉवरफुल बनाने में मदद करती है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसे लेकर बताया है कि, इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करो यह 27 घंटे तक आराम से चार्ज रहेगा। आने वाले समय में यह लैपटोप तबाही मचाने वाला है।

बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें आपको 16 इंच तक का लम्बा स्क्रीन देखने को मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको 500 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाएगी साथ ही इनमें 32GB तक रैम मिल जाता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत ?

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप प्राइस

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 71,500 रु में मिल जाएगी अर्थात इसकी शुरुवाती कीमत के रूप में मार्केट में उतारा जाएगा। लेकिन इसकी कीमत बढ़ भी सकती है और घट भी क्योंकि इसका प्राइस Snapdragon वेरिएंट पर बताया गया है। शायद ऐसा हो सकता है की इस सेल को जुलाई में शुरू की जाये लेकिन AMD और Intel वेरिएंट्स की सेल आपको अगस्त में देखने को मिलेगी।

image 123

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप स्पेसिफिकेशन्स

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप को कम्पनी कई अगर अगर फीचर और वैरिएंट में पेश किया है। जानकारी यह भी मिली है कि जो intel का core ultra 7 258V है वो cpu से लैस रहेगा। साथ ही सिंगल चार्ज पर ये आपको 26 से 27 घंटे का बैकप आसानी से दे सकता है। इस लैपटॉप में Ryzen AI 7 350 या Ryzen AI 5 340 का प्रोसेसर मिलता है।

FeatureDetails
Processor OptionsIntel Core Ultra 7 258V, AMD Ryzen AI 7 350 / Ryzen AI 5 340, Snapdragon X
Display16-inch OLED WUXGA+ (120Hz, 500 nits), Snapdragon Variant: LCD WUXGA
Battery LifeIntel: 26 hours, AMD: 26 hours, Snapdragon: 27 hours
RAMUp to 32GB LPDDR5X
StorageUp to 1TB PCIe Gen4 SSD, microSD support
Battery Capacity65Wh
ConnectivityUSB 3.2 Type-A, USB-C, HDMI 2.1, WiFi 6E/7
Operating SystemWindows 11
Security FeaturesMicrosoft Pluton Security Chip, Facial Recognition, Windows Hello (Snapdragon)
Additional FeaturesPurifiedVoice, LiveArt, Copilot+ Hotkey
Price (Snapdragon Variant)749 Euros (approx. ₹71,500)
AvailabilitySnapdragon: July, Intel & AMD: August

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप बैटरी & डिस्प्ले

Aspire 16 AI लैपटॉप में आपको 16 इंच का OLED WUXGA+ डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस नए लैपटॉप में 32GB की LPDDR5X RAM और 1TB तक की PCIe Gen4 SSD स्टोरेज दिया गया है। साथ इसमें microSD का सपोर्ट भी दिया गया है।

सबसे जरूरी चीज बैटरी अगर इसकी बात करें तो इसमें आपको 65Wh की बैटरी मिलती है। कनेक्शन के लिए USB 3। 2 Type-A, USB-C, HDMI 2.1, WiFi 6E/7 आदि इन चीजों को सपोर्ट करती है। ऐसा जरूर लग रहा है कि आने वाले समय में यह बहुत से लैपटॉप को टक्कर देने वाला है।

यह भी पढ़े: Gmail के ये कमाल के फीचर्स बढ़ाएंगे आपकी प्रोडक्टिविटी, जानें कैसे करें सही इस्तेमाल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment