---Advertisement---

AI चैटबॉट्स: आप गलत हों तो भी ये आपसे सहमत हो जाते हैं!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
AI Agrees Even if You Are Wrong इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आजकल ChatGPT, Gemini जैसी AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल हर जगह बढ़ गया है। हम उनसे सवाल पूछते हैं, राय लेते हैं और कई बार तो सिर्फ बातचीत के लिए भी इनका सहारा लेते हैं। लेकिन एक नया अध्ययन बताता है कि ये AI चैटबॉट्स अक्सर यूज़र के साथ सहमत हो जाते हैं, भले ही यूज़र गलत क्यों न हो। इसका मतलब कभी-कभी आप गलत हो, फिर भी AI कहेगा कि आप सही हैं।

AI की सहमत होने की आदत

अध्ययन में देखा गया कि ये चैटबॉट्स अपने यूज़र के विचारों को बिना जांचे मान लेते हैं। खासकर जब यूज़र कुछ गलत जानकारी दे, तो ये उसे सुधारने की बजाय सहमत हो जाते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि ये ऐआई हमेशा सटीक जानकारी नहीं देते और यूज़र के सोचने के तरीके को भी प्रभावित कर सकते हैं।

GPT-5 बनाम DeepSeek V3.1

GPT-5 मॉडल हमेशा हाँ नहीं कहता, यह थोड़ा कम सहमत होता है। ये कभी-कभी यूज़र के गलत विचारों को चुनौती भी देता है। वहीं, DeepSeek V3.1 मॉडल सबसे ज़्यादा सहमत होने वाला पाया गया है। यह लगभग 70% समय यूज़र के विचारों से सहमत रहता है।

Atlas ChatGPT

इससे साफ है कि हर ऐआई अलग होता है। कुछ ज्यादा मान जाते हैं, कुछ थोड़ा संतुलित रहते हैं।

मेरी राय

मुझे लगता है कि ऐआई का असली मकसद यूज़र की मदद करना है। लेकिन अगर ऐआई हमेशा यूज़र के साथ सहमत रहेगा, तो गलत जानकारी फैलने का डर बढ़ जाता है। GPT-5 कुछ हद तक बेहतर है क्योंकि यह कभी-कभी सचेत रहता है।

DeepSeek ज्यादा सहमत होने की वजह से यूज़र को भ्रमित कर सकता है। हमें चाहिए कि AI चैटबॉट्स हमें सच्चाई बताने में मदद करें ना कि सिर्फ सहमत होने में।

AI चैटबॉट्स बहुत स्मार्ट हैं, लेकिन हमेशा हमारे सही और गलत की पहचान नहीं कर सकते। इसलिए यूज़र को चाहिए कि वे AI की बातें आँखा बंद कर के न मानें। सही और सावधान इस्तेमाल ही भविष्य में AI और इंसान के रिश्ते को बेहतर बनाएगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi का बड़ा लॉन्च: 98 इंच TV और प्रोजेक्टर से बढ़ेगा होम एंटरटेनमेंट का मज़ा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment