आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के समय में सिर्फ एक्सपर्ट या किसी खास प्रोफेशनल तक ही नहीं रहा है। अब आम इंसान भी इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन कई चैटबॉट हैं जो कि फ्री और सब्सक्रिप्शन के साथ अपनी सर्विस को देते हैं।
ChatGPT के अलावा, Google Gemini, Grok समेत कई प्लेटफॉर्म यूजर्स को कई प्रकार की सर्विस दी जाती है। वहीं, आप भी सोच रहे होंगे कि रोजाना के ऐसे कौन से काम हैं जो कि एआई की मदद से हो सकते हैं तो आज हम यहां आपको कुछ उदाहरण के बारे में विस्तार से बताएंगे …
ईमेल लिखना
ईमेल लिखना सबसे कठिन काम है। ईमेल लिखते समय सबसे ज्यादा डर लगता है कि कहीं कोई चीज गलत ना हो जाए। तो इसके लिए आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप कम समय में एक शानदार ईमेल लिख सकते हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट पर कैप्शन लिखना
जब भी सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो पोस्ट करने का मन करता है तो सबसे ज्यादा समय उस फोटो के कैप्शन को लिखने में लग जाता है। और तो बिना कैप्शन के पोस्ट की जाए जो कि फोटो अधूरी लगती है। तो कैप्शन लिखने के लिए आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
मेडिकल रिपोर्ट को समझना

अगर आप भी कोई पैथोलॉजी या रेडियोलॉजी टेस्ट करवाते हैं और उसकी रिपोर्ट आती है लेकिन रिपोर्ट के बारे में आपको पता नहीं चलता है तो आप AI की सहायता से रिपोर्ट के अंदर दी गई जानकारी का पता लगा सकते हैं जिससे आपको समझ में आ जाएगा की रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव।
किसी भाषा में अनुवाद
अगर आप कोई भी कंटेंट पढ़ रहे हैं और आपको उस भाषा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से उस कंटेंट की भाषा को अपनी मनपसंद की भाषा में तब्दील कर सकते हैं। जी हां जिससे आप आसानी से जो पढ़ रहे हैं उसे पढ़ सकते हैं।
फोटो एडिट करना
फोटो को एडिट करने के लिए कुछ बेहतरीन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और उसमें एडिटिंग की जानकारी भी होनी बहुत जरूरी है। मगर अब आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से सिर्फ सामान्य प्रॉन्प्ट देकर भी अपने फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी नए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
किसी आइडिया का सुझाव
अगर आप अपने स्कूल या कॉलेज का कोई भी प्रोजेक्ट बना रहे हैं या फिर व्यापार करने या व्यापार का विस्तार करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसमें ज्यादा समय या किसी व्यक्ति की सलाह लेने की आपको कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आप AI की मदद से अपने विचार को खोज सकते हैं। जी हां, इसके सबसे खास बात यह है कि AI आपको कई आईडिया दे सकता है। जिसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से उसे चुन सकते हैं।
लेखक की राय
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। यह न केवल समय बचाता है बल्कि काम को और भी आसान व सटीक बना देता है। सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह तकनीक हर व्यक्ति के लिए एक शक्तिशाली सहायक साबित हो सकती है। आने वाले समय में एआई हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब मिलेगा ₹15 हजार सस्ता फ्लैगशिप फोन