बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल भारती Airtel ने अपना 189 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। वहीं, कंपनी के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए न्यूनतम रिचार्ज को बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है।
भारती Airtel ने जिस टैरिफ प्लान को बंद किया है, उसका इस्तेमाल केवल वॉयस कॉल्स करने वाले कस्टमर्स ज्यादा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा वाले टैरिफ प्लान्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इन प्लान्स के लिए सब्सक्राइबर्स को कुछ अधिक प्राइस चुकाना पड़ता है।
Airtel ने बदला प्लान
भारती Airtel की वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान्स को अभी अपडेट किया गया है। जी हां, जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने 199 रुपये को न्यूनतम रिचार्ज के विकल्प के तौर पर पेश किया है। इससे पहले कंपनी का न्यूनतम रिचार्ज 189 रुपये का था और इसमे केवल वॉयस कॉल्स थी।
इस प्लान का प्रयोग करने वालों में ग्रामीण क्षेत्रों के कस्टमर्स और वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बहुत ज्यादा है। वहीं, इस कैटेगरी के कस्टमर्स को वॉयस कॉल्स के लिए 199 रुपये का डेटा प्लान भी खरीदना पड़ेगा और इसके साथ उन्हें कुछ डेटा और अन्य बेनेफिट भी मिलेंगे।
हालांकि, कंपनी ने 189 रुपये के प्लान को अब हमेशा बंद करने की घोषणा अभी तक की नहीं की है। लेकिन, न्यूनतम टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने से भारती Airtel के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क की कवरेज को और भी आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

डेटा की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने कवरेज बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही भारती एयरटेल ने 4G नेटवर्क में नया इनवेस्टमेंट नहीं करने का फैसला किया है।
100 SMS और 28 दिनों के लिए 2 GB डेटा भी
पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो, टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा पर अपना जोर बढ़ाया है। जिसका मुख्य कारण इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ना और डेटा की बढ़ती डिमांड है। Airtel के 199 रुपये के नए प्लान में मोबाइल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रति दिन 100 SMS और 28 दिनों के लिए 2 GB का डेटा मिलेगा।
इस डेटा की लिमिट समाप्त होने पर सब्सक्राइबर्स को 50 पैसे प्रति MB का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं, इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को मुफ्त हेलो ट्यून्स और 12 महीने का Perplexity Pro AI tool का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। लेकिन, ये बेनेफिट उन कस्टमर्स के लिए लाभदायक नहीं हैं जिन्हें केवल वॉयस कॉल्स के लिए कम प्राइस वाले टैरिफ प्लान की जरूरत है।
लेखक की राय
- Airtel का 189 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्लान बंद होना सीमित जरूरत वाले ग्राहकों, खासकर ग्रामीण और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निराशाजनक फैसला है।
- हालांकि नया 199 रुपये वाला प्लान अधिक सुविधाएँ देता है, लेकिन इसका लाभ केवल डेटा यूजर्स को मिलेगा।
- कंपनी का यह कदम ARPU बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा लगता है।
- सिर्फ कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए सस्ता बेसिक विकल्प अब लगभग खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: UIDAI का बड़ा ऐलान! नया Aadhaar ऐप करेगा आपकी सारी मुश्किलें आसान











