भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपना ₹249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब बंद कर दिया है। बात दें कि यह कंपनी का अभी तक का सबसे सस्ता डेली डेटा पैक था, जिसमें यूज़र्स को 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते थे। अब Airtel का ₹299 प्लान सबसे सस्ता पैक बन गया है।
Airtel ₹249 प्लान में क्या मिलता था?
₹249 वाले Airtel प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ कई सुविधाएँ मिलती थीं। इसमें रोज़ाना 1GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग) और 100 SMS शामिल थे।
इसके अलावा इसमें कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी जोड़े गए थे जैसे Live Spam Alert सर्विस, Airtel Xstream कंटेंट का एक्सेस, 30 दिन का फ्री Hellotunes और 12 महीने का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग ₹17,000 बताई जाती है। इन सब फीचर्स के चलते यह पैक उन लोगों के लिए काफी आकर्षक था जो कम दाम में डेली डेटा और एंटरटेनमेंट सर्विसेज़ चाहते थे।
अब क्या है सबसे सस्ता Airtel प्लान?
Airtel के ₹249 वाला प्लान बंद करने के बाद अब इसका सबसे सस्ता डेली डेटा प्लान ₹299 का हो गया है। इसमें भी वही फायदे मिलते हैं यानी रोज़ाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन का 100 SMS। अब अंतर यह है कि पहले वाले ₹249 प्लान की वैलिडिटी 24 दिन थी, जबकि अब ₹299 प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें यूज़र को लगभग वही सुविधाएं मिलेगी मगर थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ। साथ ही आप इसे 4 दिन ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी जानकारी के लिए बताते चलें कि Jio ने भी अपने ₹249 वाले प्रीपेड पैक को बंद कर दिया है। अब इन दोनों कंपनियों के लिए ₹299 पैक ही सबसे सस्ता डेली डेटा वाला ऑप्शन है। इसमें यूज़र को 1GB डाटा रोज़, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS मिलते हैं।
लेकिन Vodafone Idea (Vi) अभी भी अपने ग्राहकों को ₹249 वाला ऑप्शन दे रहा है। Vi के यूज़र्स को बाकी कंपनियों की तुलना में कम कीमत पर वही सुविधाएं मिल रही है। अगर किसी को ₹249 में रोज़ 1GB डेटा वाला पैक चाहिए तो उनके पास Vi ही एकमात्र ऑप्शन बचा है।
Airtel का ₹249 वाला प्लान इसके यूज़र्स के बीच कम बजट में डेली डेटा और कॉलिंग के चलते काफी पॉपुलर था। अब इस प्लान के बंद होने के बाद इनके पास ₹299 पैक ही सबसे सस्ता विकल्प बचा है। जिसमें यूज़र्स को वैलिडिटी थोड़ी ज़्यादा मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 Lite: नया कलर और फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक!