Airtel ने एक बार फिर बाज़ार में अपनी चर्चा गर्म करने के लिए एक नया प्लान ला दिया है। इस प्लान के जरिए अपने करोड़ों यानी की अपने 36 करोड़ मोबाइल यूजर्स को मजा दिला दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
जिसके पास 1 साल मतलब कि, 365 दिन के लिए कई अलग रिचार्ज के प्लान हैं। वहीं कंपनी के पास एक ऐसा भी रिचार्ज है। जिससे यूजर्स को 365 दिन रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसमें अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग और 100/sms सब कुछ मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि Airtel के पास 1 साल का एक ऐसा प्लान है जिसमें डाटा भी उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं।
2249 का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
Airtel का एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जो सस्ता होने के साथ बहुत लाभदायक भी है।भारतीय एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 2249 रुपए का है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि, यूजर भारत देश में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है।
इस प्लान में इतना ही नहीं इसमें आपको 100 SMS पैकेज भी मिलेगा जो कि एक दम फ्री होगा। इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देगा। लेकिन अभी रुकिए ऑफर इतना ही नहीं है इसमें आपको बहुत कुछ मिल रहा है है जैसे कि -Airtel XStream Play और हैलो ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन तो है ना शानदार ऑफर।
लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसमें सब तो मिल रहा है लेकिन इंटरनेट यानी कि डाटा पैक? तो रुकिए इस प्लान में आपको डाटा पैक भी मिलेगा। आपको बता दें कि, Airtel आपको इस प्लान में कुल 30gb हाई डाटा का स्पीड देता है। लेकिन इसमें कोई भी लिमिट नहीं है। अर्थात बिना किसी लिमिट के डाटा का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
1849 का दूसरा सबसे सस्ता प्लान
Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई डेटा प्लान निकलता है। उसी में एक और सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। जो आपको बहुत कम दामों में मिल जाएगा। इस प्लान की शुरुवात TRAI के आदेश के अनुसार किया गया था।
लेकिन इस प्लान का उपयोग केवल 2G फोन वाले यूजर्स कर सकते हैं। मतलब इस प्लान की शुरुवात 2G फोन के ग्राहकों के लिए किया गया है।

इस प्रीपेड प्लान के जरिए यूजर्स भारत में अनलिमिटेड कॉल और फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा आसानी से उठा सकता है। इस प्लान की कीमत 1849 है। वहीं दूसरी तरह इस प्लान में यूजर्स को 3600 फ्री SMS भी मिलता है। लेकिन इस में ग्राहक को कोई भी डेटा पैक नहीं मिलता है।
लेकिन अगर आपको डाटा का प्रयोग करना है तो आप अलग से डाटा एड ऑन कर सकते हैं। तो ये रहा AIRTEL के सबसे दमदार प्रीपेड प्लान। जो आपके जेब के खर्च को भी पहले से कम कर देगा।











