Airtel Broadband Plan: आज के समय में वाई-फाई की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सभी चीजों को देखते हुए कई नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां हाई स्पीड वाई-फाई प्लान की पेशकश कर रही है अगर आप अपने घर या ऑफिस पर हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आपको Airtel Xstream Fiber प्लान के बारे में बताएंगे। जो कई शानदार प्लान लॉन्च करता है। जिनमें आपको 40Mbps की शुरुआती स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिल जाएगी।
वहीं, इन प्लान में आपको 365 दिनों तक इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, ओटीटी बेनिफिट और फ्री टीवी चैनल जैसे फायदे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं Airtel Xstream Fiber के वाई-फाई प्लान के बारे में विस्तार से…
Airtel Xstream Fiber का 499 रुपये वाला प्लान
Airtel Xstream Fiber के 499 रुपये प्रति माह के प्लान में आपको 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिल जाएगा। बता दें कि, यह प्लान अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग सेवा भी देता है। वहीं बात करें अन्य फायदों की तो Google One, Perplexity Pro और 3 महीने का ट्रायल Airtel Xstream Play (22+ ओटीटी) शामिल किया गया है। खास बात यह है कि, अगर ग्राहक एक ही साथ 6 या 12 महीने का प्लान लेता है तो, वाइ-फाई राउटर और इंस्टालेशन फ्री आता है।
Airtel Xstream Fiber का 599 रुपये वाला प्लान
Airtel Xstream Fiber के 599 रुपये प्रति माह वाले प्लान को लेते हैं तो आपको शुरुवाती स्पीड 30Mbps मिलेगा। वहीं इस प्लान में भी आपको m अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी। खास बात यह है कि, यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस देता है। अन्य फायदों में ZEE5, JioHotstar, Google One, Perplexity Pro और 22+ का एक्सेस शामिल है। वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन एडवांस प्लान के साथ फ्री मिलता है।
Airtel Xstream Fiber का 699 रुपये वाला प्लान
Airtel Xstream Fiber के 699 रुपये प्रति महीने वाले प्लान को लेते हैं तो इसमें आपको 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिल जाएगा। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इसमें भी अनिलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस देता है।

बात करें अन्य फायदों की तो इसमें ZEE5, Jio Hotstar, Google One, Perplexity Pro और 22+ का एक्सेस दिया गया है। वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन एडवांस प्लान के साथ फ्री मिलता है।
Airtel Xstream Fiber का 799 रुपये वाला प्लान
Airtel Xstream Fiber के 799 रुपये प्रति माह के प्लान के बारे में बात करें तो, इसमें आपको 100Mbps स्पीड का इंटरनेट मिल जाएगा। वहीं, इस प्लान में आपको अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग मिलती है। बात करें अन्य फायदों की तो, Google One और Perplexity Pro का एक्सेस दिया गया है। अगर ग्राहक 3, 6 या 12 महीने का प्लान एक साथ लेते हैं तो वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन फ्री आता है।
लेखक की राय
Airtel Xstream Fiber के ये प्लान उन यूज़र्स के लिए शानदार हैं जो बजट के तहत अपना इंटरनेट चुनना चाहते हैं। वहीं, अगर आपको केवल बेसिक इंटरनेट चाहिए तो 499 रुपये वाला प्लान आपके लिए पर्याप्त रहेगा, जबकि OTT और टीवी चैनल का मज़ा लेना है तो 599 या 699 रुपये वाले प्लान ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे। वहीं, 100Mbps स्पीड चाहने वालों के लिए 799 रुपये का प्लान बेस्ट चॉइस हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Google Photos में आया AI-पावर्ड Conversational Editing: अब बस बोलने से हो जाएगी फोटो एडिट!