Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में 29 जुलाई 2025 को लांच हो गया है। ये एक मल्टीफंक्शनल डिवाइस है, जो Alexa के साथ मिलकर आपके रोज़मर्रा के काम को और आसान बनाता है। इसके ज़रिए आप होम मॉनिटरिंग से लेकर म्यूजिक और स्मार्ट कंट्रोल सब कुछ एक ही डिवाइस की मदद से कर सकते हैं।
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) डिस्प्ले और डिजाइन
इसमें आपको 5.5-इंच का कॉम्पैक्ट स्मार्ट डिस्प्ले राउंडेड एजेस और इन्फिनिटी ग्लास कवर के साथ मिलेगा। नई UI डिजाइन भी शामिल की गई है जो रात में आँखों पर हल्की और आरामदायक महसूस होती है।
डिस्प्ले स्क्रीन पर यूजर को वेदर अपडेट, कैमरा फीड और स्मार्ट डिवाइसेज़ कंट्रोल जैसी सुविधा उपलब्ध मिलेगी।
ऑडियो और एंटरटेनमेंट
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) पर आप Music, Spotify, Apple Music, JioSaavn जैसे ऐप्स की मदद से हैंड्स-फ्री म्यूजिक प्लेबैक का भी आनंद उठा सकते हैं। इसका नया 1.7-इंच रियर फेसिंग स्पीकर आपको डबल बेस और क्लियर वोकल्स देगा। Amazon Prime Video के ज़रिए आप वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं।

कैमरा और स्मार्ट फीचर्स
इसके स्मार्ट फीचर की बात करे तो आप इस डिवाइस की मदद से अपने घर पर हमेशा निगरानी रख सकते हैं और परिवार से जुड़े रहने का ये आसान और बढ़िया तरीका है।
इसमें यूजर को इनबिल्ट कैमरा के साथ ड्रॉप-इन (Drop-In) फीचर का भी ऑप्शन मिलेगा। इसे और आसान बनाते हुए इसमें Echo डिवाइसेज़ और Alexa ऐप के बीच वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। बताते चले कि इसकी एक खास बात ये भी है कि एक ही घर में कई डिवाइसेज़ पर ये अनाउंसमेंट सपोर्ट भी करता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसमें नया AZ2 Neural Edge प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। ये प्रोसेसर बेहतर वॉइस रेकग्निशन और तेज रिस्पांस में मदद करता है। वही अपग्रेडेड माइक्रोफोन ऐरे से अब यूजर सटीक कमांड एक्सपीरिएंस का अनुभव कर सकेंगे।
स्मार्ट होम कंट्रोल और Alexa सपोर्ट
अब Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) की मदद से यूजर लाइट्स, पंखे, AC, टीवी जैसे डिवाइसेज़ को वॉयस और टच कंट्रोल के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही Alexa की मदद से रिमाइंडर सेट करना, कैलेंडर मैनेज करना, और टू-डू लिस्ट देखना आदि काम आसानी से हो जाएगा।
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) स्टाइलिश लुक में मौजूद हैं जो छोटे साइज और शानदार क्वालिटी के साथ किसी भी रूम में आसानी से फिट हो जाते हैं। कलर ऑप्शंस की और देखे तो ये Charcoal और Cloud Blue दो कलर में उपलब्ध हैं। वही खरीदने की बात करे तो आप इसे Amazon, Flipkart, Reliance Digital, और Croma स्टोर्स पर खरीद सकते हैं
Echo Show 5 (3rd Gen) एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस है जो आपके एंटरटेनमेंट से लेकर होम डिवाइसेज़ कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है। अगर आपको बहुत समय से एक ऑल-इन-वन स्मार्ट डिस्प्ले की ज़रूरत थी तो यह एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Meta Smartwatch: 2025 में आ रही जादुई कैमरा वॉच!











