---Advertisement---

Prime यूज़र्स ध्यान दें! Amazon Family मॉडल से बदले नियम, अब ऐसे होगी शेयरिंग

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Amazon Prime Brings New Amazon Family Plan

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Amazon Prime यूज़र्स के लिए बड़ा अपडेट आने वाला है। उनकी ओर से नया Amazon Family मॉडल लाया जा रहा है। दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से Prime सदस्यता को पहले की तरह अब अलग-अलग पते पर शेयर नहीं किया जा सकेगा।

यानी, जो यूज़र्स अभी तक Invitee Programme के जरिए किसी और के साथ अपनी Prime सुविधा साझा कर रहे थे, उन्हें अब अलग से Prime प्लान खरीदना होगा। इसकी जगह कंपनी ने नया Amazon Family मॉडल पेश किया है। इसमें Prime बेनिफिट्स सिर्फ़ एक ही घर के सदस्यों के बीच शेयर हो सकेंगे।

क्या है Amazon Family मॉडल?

Amazon Family मॉडल के अंतर्गत अब Prime के फायदे सिर्फ़ उसी घर में रहने वाले लोग ही आपस में शेयर कर पाएंगे। इसमें एक Prime सदस्य अपने साथ रहने वाले एक और एडल्ट, चार बच्चों और चार टीनेजर्स को जोड़ सकता है। इस प्लान के अंदर, एडल्ट 18 साल या उससे अधिक उम्र का सदस्य है। जबकि किशोर 13 से 17 साल के बीच और बच्चे 12 साल से कम उम्र के माने जाएंगे। बताते चलें कि Prime की सुविधाओं में यूज़र्स को फ्री शिपिंग से लेकर Prime Video, Prime Music और Kids Content आदि का फ़ायदा मिलता है।

पुराने सिस्टम में क्या बदलाव हुआ?

पुराने सिस्टम में अब यह सुविधा बंद हो जाएगी। नए नियम के आने के बाद अब केवल एक ही पते पर रहने वाले लोग Prime बेनिफिट्स शेयर कर पाएंगे। बताते चलें कि पहले Invitee Programme के जरिए Prime सदस्य, अलग पते पर रहने वाले किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ फ़्री शिपिंग और अन्य सुविधाएं शेयर कर सकते थे।

Amazon Family Model

क्या होगा इसका यूज़र्स पर असर?

जिन लोगों ने अलग-अलग पते पर Prime शेयर किया है, उनकी सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से बंद हो जाएगी। वहीं, कंपनी के नए नियम के अनुसार अब हर व्यक्ति को अपना अलग Prime प्लान खरीदना होगा। साथ ही कंपनी की ओर से Amazon Family में जुड़ने के लिए वेरिफिकेशन ज़रूरी कर दिया गया है। अगर कोई सदस्य घर छोड़ देता है, तो वह अगले 12 महीने तक किसी और Family ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता।

Amazon Family कैसे मैनेज करें?

Prime सदस्य इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने Family अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। सबसे पहले बच्चों को Add Child विकल्प से कनेक्ट करें। उसके बाद Prime Membership Settings में जाएं। वहाँ पर Share Prime Benefits सेक्शन खोलें। फिर आप एडल्ट्स को Invite या जॉइंट Sign-in से जोड़ सकते हैं।

Amazon की ओर से इस बदलाव का प्रभाव निश्चित तौर पर उन यूज़र्स पर पड़ेगा, जो अब तक एक ही Prime सदस्यता का उपयोग अलग-अलग पतों पर कर रहे थे। आने वाले समय में ज़्यादा लोगों को अब अपनी अलग Prime सदस्यता लेनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival Sale 2025: लैपटॉप्स और टेबलेट्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफ़र्स! इस तारीख से शुरू होगी सेल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment